Advertisement
पंचायत समिति सदस्य. ‘सम्मान’ के लिए प्रखंड का घेराव
जमशेदपुर: बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों (पंसस) ने बीडीओ पारुल सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला. पंसस ने उन्हें बीडीओ द्वारा पर्याप्त सम्मान व बैठक के लिए समय नहीं देने के विरोध में प्रदर्शन िकया. इस दौरान 11 बजे से 3 बजे तक जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के गेट को जाम कर रखा गया. इससे आम लोगों […]
जमशेदपुर: बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों (पंसस) ने बीडीओ पारुल सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला. पंसस ने उन्हें बीडीओ द्वारा पर्याप्त सम्मान व बैठक के लिए समय नहीं देने के विरोध में प्रदर्शन िकया.
इस दौरान 11 बजे से 3 बजे तक जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के गेट को जाम कर रखा गया. इससे आम लोगों को करीब 4 घंटे तक कार्यालय गेट के बाहर इंतजार करना पड़ा. प्रदर्शन करने वालों में महेंद्र अलडा, जितेंद्र यादव, विश्वजीत भगत, तरुण पाल, राजू करुआ, गणेश गोप, संजय कुमार, उदय जमुदा, रूबी सिंह, प्रभा हांसदा, जमुना मिश्रा, मंजू देवी, योगिता पाडेया आदि शामिल थे.
पंसस से सही तरीके से बर्ताव नहीं करतीं बीडीओ : प्रखंड प्रमुख/उपप्रमुख. प्रखंड प्रमुख रवींद्र नाथ सिंह व उप प्रमुख आफजल अख्तर ने कहा कि बीडीओ पंसस से सही तरीके से पेश नहीं आती हैं. सभी पंसस वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व प्रखंड व अंचल में चल रही विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति के बारे में जानना चाहते थे, लेकिन बीडीओ ने कहा कि उनके पास इतना समय नहीं है.
इस बाबत मंगलवार को करीब चार बजे पंसस समिति बीडीओ से बात करने पहुंची, पर बीडीओ समिति से उलझ गयीं.
आग्रह पर भी नहीं माने पंसस
बीडीओ पारुल सिंह ने करीब 12 बजे प्रदर्शन स्थल पर जाकर पंसस से गेट जाम हटाने का आग्रह किया, लेकिन पंसस नहीं माने और डीसी-एसडीओ को बुलाने की मांग करते रहे. वे 24 को प्रधानमंत्री के नगरागमन में सामूहिक रूप से त्याग पत्र देने की चेतावनी दे रहे थे. इस दौरान बीडीओ करीब आधे घंटे तक पंसस से आग्रह करती रहीं. अंतत: उन्हें वापस अपने कार्यालय लौटना पड़ा.
लिखित मांग पत्र सौंपा
पंसस ने विरोध-प्रदर्शन के बाद बीडीओ को एक लिखित मांग पत्र सौंपा. करीब 4:30 बजे जिला परिषद अध्यक्ष-बुलुरानी सिंह सरदार मामले को जानने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. उसकी हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी एक-दूसरे के पूरक हैं. एक-दूसरे को सहयोग के बगैर जनता का काम संभव नहीं है. बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास होना चाहिए. पंसस की मांग के संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी से निर्देश मांगा जायेगा. उसी के अनुरूप कार्य होगा.
पंसस सभी सातों विभाग की बैठक कराना चाहते हैं. हरेक विभाग की अलग-अलग बैठक कराना संभव नहीं है. यह उनके कार्य क्षेत्र से बाहर है. महीने में एक बार विभिन्न सरकारी विभाग के प्रतिनिधियों के साथ सामान्य बैठक होती है. जो कुछ भी जानना या पूछना है, उसे बैठक में उठा सकते हैं. इसी बात को तूल दिया जा रहा है. नियम के तहत जो भी काम होगा, उसमें सहयोग किया जायेगा. मान-सम्मान नहीं देने की बात गलत है. पारुल सिंह, बीडीओ, जमशेदपुर प्रखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement