Advertisement
पूरे शहर में जलापूर्ति करेगी टाटा स्टील
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि टाटा स्टील पूरे जमशेदपुर में पानी की आपूर्ति करेगी. इस पर बातचीत हो चुकी है. चाहे बिरसानगर हो या मानगो, तमाम जलापूर्ति योजनाएं टाटा स्टील के साथ मिलकर ही चलायी जायेंगीं. सभी योजनाओं में गुणवत्ता व पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है. श्री दास […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि टाटा स्टील पूरे जमशेदपुर में पानी की आपूर्ति करेगी. इस पर बातचीत हो चुकी है. चाहे बिरसानगर हो या मानगो, तमाम जलापूर्ति योजनाएं टाटा स्टील के साथ मिलकर ही चलायी जायेंगीं. सभी योजनाओं में गुणवत्ता व पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है.
श्री दास बुधवार को शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने जेम्को बस स्टैंड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क परिसर में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस समारोह में शिरकत की. उन्होंने युवा पीढ़ी को भगत सिंह के आदर्शों पर चलने का अाह्वान किया.
लौटेगी कीनन की रौनक
राज्य सरकार और टाटा स्टील मिलकर कीनन स्टेडियम का नये सिरे से विकास करेगी. यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुद आगे आकर टाटा स्टील को दिया है. जेआरडी टाटा स्पोटर्स काॅम्प्लेक्स का दौरा करने के बाद सीएम ने टाटा स्टील के वीपी सुनील भाष्करन को कहा कि अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके कीनन स्टेडियम को नयी पहचान देने की जरूरत है. इसके लिए राज्य सरकार भी भरपूर मदद करेगी. सीएम ने इसके लिए नये सिरे से कदम उठाने का निर्देश दिया. उपायुक्त के साथ मिलकर टाटा स्टील को कहा गया है कि कीनन स्टेडियम को बेहतर तरीके से विकसित करें. मुख्यमंत्री ने यह संकेत दिये हैं कि जमशेदपुर में क्रिकेट के पुराने दिन लौट आयेंगे. गौरतलब है कि कीनन स्टेडियम में अब तक कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो चुके हैं. लेकिन, जेएससीए के साथ टाटा स्टील की दूरी के कारण यह स्टेडियम अब वीरान होता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement