इस अवसर पर रघुवर दास ने कहा कि शिक्षा से ही समाज विकसित और समृद्ध होगा. इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित करें. श्री दास ने कहा कि आर्थिक कमजोरी समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. अत: आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाना चाहिए. इसके लिए परस्पर सहयोग जरूरी है.
इससे पूर्व सुबह में समाज के अध्यक्ष कृष्णा साहू ने झंडोत्तोलन कर महोत्सव का उद्घाटन किया. मौके पर हेमा साहू, हृदय नारायण साहू, आरएन साहू, लखन लाल साहू, सीताराम साहू, दुष्यंत साहू, मानिक साहू, विमला देवी समेत समाज के लोग शामिल हुए.