Advertisement
जन्मस्थली पर जारी रहेगा निवेश : सायरस
जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री ने कहा है कि टाटा ग्रुप के लिए यह शहर और राज्य जन्मस्थली है. यहां टाटा कंपनी अपना निवेश जारी रखेगी और सामाजिक सरोकार के काम भी करती रहेगी. श्री मिस्त्री गुरुवार को जमशेदजी टाटा को श्रद्धांजलि देने के बाद बिष्टुपुर गोलचक्कर पर लोगों को संबोधित […]
जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री ने कहा है कि टाटा ग्रुप के लिए यह शहर और राज्य जन्मस्थली है. यहां टाटा कंपनी अपना निवेश जारी रखेगी और सामाजिक सरोकार के काम भी करती रहेगी. श्री मिस्त्री गुरुवार को जमशेदजी टाटा को श्रद्धांजलि देने के बाद बिष्टुपुर गोलचक्कर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमने चुनौतियों का समय पार कर लिया है. कलिंगानगर में नया प्लांट लग गया है, लेकिन यहां से कंपनी का भावनात्मक लगाव है.
टाटा मोटर्स भी नये प्रोडक्ट लायेगी : सायरस मिस्त्री ने कहा कि टाटा मोटर्स भी नया प्रोडक्ट लायेगी. इसके लिए बाजार भी तैयार है. एक्सपो में भी कई गाड़ियों को हम लोगों ने लांच किया है.
सरकार के साथ मिलकर करेगी काम : उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ मिलकर टाटा ग्रुप काम करेगी. खास तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर पर जिस तरह का निवेश सरकार करने जा रही है, उससे टाटा स्टील का भविष्य काफी उज्ज्वल दिखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement