27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद: नगर विकास विभाग को भेजी रिपोर्ट सिवरेज व ड्रेनेज पर खर्च होंगे 300 करोड़

आदित्यपुर: सिवरेज व ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से नियुक्त कंसलटेंट टीसीइ द्वारा तैयार फिजिबिलिटी रिपोर्ट नगर विकास विभाग भेज दी गयी है. नप के इओ सुरेश यादव के अनुसार विभाग से इस योजना को स्वीकृति मिलने पर टीसीइ डीपीआर बनायेगी. जिसमें करीब दो सप्ताह का समय लगेगा. मल-जल निकास की […]

आदित्यपुर: सिवरेज व ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से नियुक्त कंसलटेंट टीसीइ द्वारा तैयार फिजिबिलिटी रिपोर्ट नगर विकास विभाग भेज दी गयी है. नप के इओ सुरेश यादव के अनुसार विभाग से इस योजना को स्वीकृति मिलने पर टीसीइ डीपीआर बनायेगी. जिसमें करीब दो सप्ताह का समय लगेगा. मल-जल निकास की व्यवस्था में करीब 300 करोड़ रुपये खर्च होने के अनुमान है. इसे 2018 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.
नौ जगह चाहिए जमीन
टीसीइ के परियोजना प्रबंधक मयंक अग्रवाल ने बताया कि सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टम के लिए नौ स्थानों पर जमीन चाहिए. जिनमें चार ट्रीटमेंट प्लांट व पांच पम्पिंग स्टेशन बनाये जायेंगे. मल-जल को उपचारित करने के बाद पानी आगे छोड़ा जायेगा. अंचलाधिकारी गम्हरिया द्वारा जमीन का सीमांकन करवाया जायेगा.
वाहनों की निविदा खुली
नगर परिषद में टैंकर, डम्पर प्लेसर व टिपर की खरीद के लिए डाली गयी निविदा सोमवार को खोली गयी. इसे एक सप्ताह में निष्पादित कर दिया जायेगा. मालूम हो कि इसके बिना कार्य प्रभावित हो रहा था.
राममड़ैया में जमा होगा कचरा
नगर परिषद शहर से उठाये गये कचरों को राममड़ैया में खरकई नदी के पास जमा किया जायेगा. इस कचरा ट्रांसफर स्टेशन से कचरा को ट्रीटमेंट प्लांट ले जाया जायेगा. फिलहाल रेलवे की जमीन पर कचरा जमा किया जा रहा है.
फिर आयेगी वृहत जलापूर्ति योजना
नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों को पाइप लाइन से जलापूर्ति हेतु पुन: वृहत जलापूर्ति योजना पर काम होने की संभावना बनी है. विभाग ने इसे पीपीपी मोड में संचालित करने का निर्णय लिया है. विदित हो कि जेएलएनयूआरएम के तहत इस योजना के लिए धीरजी इस्टर्न प्रा लि को कंसलटेंट नियुक्त किया गया था, लेकिन योजना का कोई काम शुरू नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें