21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूखा राहत : जिला प्रशासन ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, मुआवजा के लिए चाहिये 40 करोड़

जमशेदपुर: जिले के सुखाड़ प्रभावित किसानों को मुआवजा के लिए 40, 69, 39, 200 रुपये चाहिये. जिला प्रशासन ने सरकार को प्रस्ताव भेज कर राशि की मांग की है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में 1,64, 085 किसान अौर 59, 844 हेक्टेयर जमीन (फसल बीमा से आच्छादित क्षेत्र को घटा कर) सुखाड़ से प्रभावित हुई है. […]

जमशेदपुर: जिले के सुखाड़ प्रभावित किसानों को मुआवजा के लिए 40, 69, 39, 200 रुपये चाहिये. जिला प्रशासन ने सरकार को प्रस्ताव भेज कर राशि की मांग की है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में 1,64, 085 किसान अौर 59, 844 हेक्टेयर जमीन (फसल बीमा से आच्छादित क्षेत्र को घटा कर) सुखाड़ से प्रभावित हुई है. 33 प्रतिशत से अधिक फसल की क्षति होने पर कृषि इनपुट अनुदान हेतु (6800 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से राशि) जिला प्रशासन द्वारा अंचलों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव भेजा गया है.

राशि अौर अनुमति प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन किसानों से आवेदन लेगा. इसके बाद राशि का भुगतान किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो ने बताया कि सुखाड़ के संबंध में अंचलों से रिपोर्ट (असिंचिंत क्षेत्र) तैयार की गयी है इसलिए जिला स्तर से प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया है.

अंचल स्तर का आंकड़ा

अंचल कृषक प्रभावित क्षेत्र राशि

जमशेदपुर 3,754 1,763 11988400

पोटका 17632 9352 63593600

पटमदा 14373 6899 46913200

बोड़ाम 9564 3864 26275200

घाटशिला 22239 6239 42425200

धालभूमगढ़ 9087 4221 28702800

चाकुलिया 31128 7245 49266000

बहरागोड़ा 15745 7622 51829600

गुड़ाबांधा 8902 3096 21052800

मुसाबनी 17226 3067 20855600

डुमरिया 14435 6476 44036800

कुल 164085 59844 406939200

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें