राउरकेला से गिरफ्तार सिमी के तीनों संदिग्ध आतंकियों द्वारा कालीबाड़ी विस्फोट मामले में संलिप्त होने की बात स्वीकारने के बाद कई राज खुलने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं. तीनों संदिग्ध आतंकियों से पत्र के बारे में पूछताछ के लिए जिला पुलिस की एक टीम राउरकेला जायेगी. सूचना यह है कि बिष्टुपुर पुलिस ने राउरकेला जाने के लिए डीआइजी शंभू ठाकुर से अनुमति ले ली है.
हालांकि डीआइजी ने इस बात ये इंकार किया है. जिला पुलिस स्पेशल ब्रांच तथा सीआइडी भी मामले की जांच में जुटी हुई थीं. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में जितेंद्र कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.