जमशेदपुरः पढ़ाई की सीमा नहीं होती. बावजूद कम से कम इंजीनियरिंग करने के बाद लोक कल्याण के क्षेत्र में काम करना है. इसलिए इंजीनियरिंग के बाद आइएएस करूंगी.
यह कहना है सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की आइसीएसइ टॉपर दिशा गोस्वामी का. दिशा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की पुत्री हंै. उसे परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक मिले हैं. रिजल्ट से वह काफी खुश है. उसका रुचिकर विषय मैथ है. मैथ और कंप्यूटर साइंस में उसे शत-प्रतिशत (100) अंक मिले हैं. परीक्षा से पूर्व देर रात तक पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी. उसने बताया कि पढ़ाई में मां और पिता डॉ गोस्वामी से भी काफी सहायता मिली. वहीं स्कूल में प्राचार्या व सभी शिक्षिकाओं का हमेशा मार्गदर्शन और यथासंभव सहयोग मिला. दिशा अपनी सफलता में माता-पिता व शिक्षिकाओं के सहयोग को श्रेयस्कर बताती है. फिलहाल वह 12वीं कक्षा में पढ़ाई के साथ ही इंजीनियरिंग की भी तैयारी कर रही है. वह एरोस्पेस इंजीनियर बनना चाहती है.