27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन में अपराधियों को पकड़ें नहीं तो मरीज नहीं देखेंगे डॉक्टर

जमशेदपुर: साकची स्थित जेल चौक रोड के पास रह रहे डॉ एनएन त्रिपाठी के घर में हुई लूट की घटना को लेकर बुधवार को साकची स्थित आइएमए बिल्डिंग में डॉक्टरों की एक बैठक हुई. बैठक में डॉक्टरों ने इस घटना की निंदा करते हुए अपराधियों को पकड़ने की मांग की. आइएमए अध्यक्ष डॉक्टर केपी दुबे […]

जमशेदपुर: साकची स्थित जेल चौक रोड के पास रह रहे डॉ एनएन त्रिपाठी के घर में हुई लूट की घटना को लेकर बुधवार को साकची स्थित आइएमए बिल्डिंग में डॉक्टरों की एक बैठक हुई. बैठक में डॉक्टरों ने इस घटना की निंदा करते हुए अपराधियों को पकड़ने की मांग की. आइएमए अध्यक्ष डॉक्टर केपी दुबे व सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि इस घटना से डॉक्टर काफी भयभीत हैं. इससे डॉक्टर व मरीजों के बीच के संबंध खराब हो रहे हैं. अब कोई भी डॉक्टर अपने घर में किसी भी मरीज को देखना नहीं चाहेगा.

उन्होंने कहा कि गुरुवार को डॉक्टरों का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिलकर अपनी सुरक्षा व अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करेगा. डॉक्टरों ने यह भी निर्णय लिया कि अगर पांच दिनों के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो कोई भी डॉक्टर अस्पताल, नर्सिग होम व अपने घर पर मरीज नहीं देखेगा. इस बैठक में मुख्य रूप से डॉ केके चौधरी, डॉ आरपी ठाकुर, डॉ सौरभ चौधरी, डॉ एम के सिन्हा, डॉ मांझी सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे.

मंकी कैप पहने डॉक्टर के घर पहुंचा अपराधी ! (बॉक्स)
बुधवार की सुबह एमजीएम अस्पताल के सजर्री विभाग में कार्यरत मानगो निवासी एक डॉक्टर के घर एक अपराधी पहुंचा! वह पत्नी के पैर में चोट लगने की बात कह कर इलाज कराने आया था. युवक मंकी कैप पहने था. परिजनों ने उसे क्लिनिक में जाने को कहा. तब उस युवक ने कहा कि वह क्लिनिक गया था. जहां से उसे यहां भेजा गया है. मगर परिजनों ने उससे कहा कि डॉक्टर क्लिनिक जा रहे हैं. तब वह चला गया. उसके बाद डॉक्टर ने नर्सिग होम में फोन किया. तब पता चला कि इस तरह का कोई मरीज नहीं आया था. उन्होंने फोन से इसकी जानकारी एसएसपी को भी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें