जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय एलएलबी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का दोबारा आयोजन नहीं करेगा. विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि नियमत: एक परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल हो जाता है, तो दोबारा परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सकता है. इससे विश्वविद्यालय को परेशानी व आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ती है.
सेकेंड सेम में 124 व फोर्थ सेम में 111 परीक्षार्थी. परीक्षा गत दो दिसंबर से आरंभ हुई, जिसमें सेकेंड सेमेस्टर के 124 और फोर्थ सेमेस्टर के 111 परीक्षार्थी हैं. इनमें सेकेंड सेमेस्टर का एक व फोर्थ सेमेस्टर का भी एक ही परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुआ. शेष ने परीक्षा का बहिष्कार किया.