23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि: तृतीय युवा महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में बाधा, अतिथि का भाषण रोक छात्र नेता ने पकड़ी माइक

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय युवा महोत्सव के पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह विश्वविद्यालय छात्र संघ के विरोध के कारण कुछ देर तक बाधित रहा. मुख्य अतिथि सह विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन संबोधित कर रही थीं. इसी बीच विभिन्न कॉलेजों के छात्र संघ प्रतिनिधि पहुंचे और डॉ सेन को बोलने से रोकते हुए […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय युवा महोत्सव के पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह विश्वविद्यालय छात्र संघ के विरोध के कारण कुछ देर तक बाधित रहा. मुख्य अतिथि सह विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन संबोधित कर रही थीं. इसी बीच विभिन्न कॉलेजों के छात्र संघ प्रतिनिधि पहुंचे और डॉ सेन को बोलने से रोकते हुए कहा कि विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सागेन बेसरा अपनी बातें रखेंगे. इसके बाद सागेन बेसरा ने मंच पर चढ़ कर विश्वविद्यालय समेत किसी कॉलेज छात्र संघ के प्रतिनिधि को महोत्सव का आमंत्रण नहीं दिये जाने की शिकायत की. इसका विरोध व निंदा करते हुए अपनी मांगें रखी. स्थित को देख मेजबान वर्कर्स कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने इसे चूक माना. उन्होंने कुलपति से मिल कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही. इसके बाद डॉ पद्मजा सेन ने भी इसे त्रुटि बतायी और अपनी बातें रखी.
”मेजबान कॉलेज व विश्वविद्यालय की ओर से गलती हुई है. दरअसल यहां 9 वर्षों के बाद छात्र संघ चुनाव हुआ है. यह बड़ा अंतर रहा है, जिसे पाटने में समय लग रहा है. छात्रों की शिकायतें दूर होंगी. कॉलेजों के प्राचार्य बैठकों में छात्र संघ की भागीदारी सुनिश्चित करें. कुलपति ने भी इस संबंध में निर्देश दिया है. छात्रों को गंभीरता से लें. उनकी मांगों को ध्यान से सुनें और वाजिब मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाये.
– डॉ पद्मजा सेन, युवा महोत्सव की संरक्षक व डीएसडब्ल्यू, केयू
”आमंत्रण को लेकर निश्चित रूप से त्रुटि रही है. इसलिए इन छात्रों को आवाज उठानी पड़ी. बच्चों ने इस ओर हमारा ध्यान आकृष्ट किया. इस संबंध में कुलपति से मिल कर रिपोर्ट सौंपी जायेगी. – डॉ डीपी शुक्ल, युवा महोत्सव के अध्यक्ष व प्रभारी प्राचार्य, वर्कर्स कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें