29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी बार मालिक को जमीन नहीं दिला पाया प्रशासन

बागबेड़ा : गांववालाें के आगे झुका प्रशासन, सीमांकन करने गये सीआे व थाना प्रभारी लौटे जमशेदपुर : बागबेड़ा थानांतर्गत रानीडीह गांव में स्व. राम वरन काेइरी के पुत्र बद्रीनाथ प्रसाद काे जिला प्रशासन बुधवार काे भी जमीन पर कब्जा नहीं दिला पाया. यह तीसरा माैका है, जब गांववालाें के विराेध के आगे प्रशासन काे झुकना […]

बागबेड़ा : गांववालाें के आगे झुका प्रशासन, सीमांकन करने गये सीआे व थाना प्रभारी लौटे
जमशेदपुर : बागबेड़ा थानांतर्गत रानीडीह गांव में स्व. राम वरन काेइरी के पुत्र बद्रीनाथ प्रसाद काे जिला प्रशासन बुधवार काे भी जमीन पर कब्जा नहीं दिला पाया. यह तीसरा माैका है, जब गांववालाें के विराेध के आगे प्रशासन काे झुकना पड़ा. बुधवार काे दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी काे एसडीआे ने नियुक्त किया था. वहीं बागबेड़ा थाना प्रभारी व काफी पुलिस बल को तैनात किया गया था. ग्रामीणाें के उग्ररूप काे देखकर दंडाधिकारी व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ लाैट आये.
ज्ञात हो कि बद्रीनाथ प्रसाद के नाम पर बागबेड़ा रानीडीह ग्राम में थाना नंबर 1169 खाता नंबर 265 प्लॉट नंबर 1330 की जमीन है. इसके पूर्व सितंबर में मापी के दौरान ग्रामीणों की ओर से ग्राम प्रधान मदन माझी, मुखिया और वार्ड पार्षद ने कागजात पेश करने के लिए दो माह का समय लिया था. छ: माह बाद भी ग्रामीणों ने कोई कागजात पेश नहीं किया.
प्रशासन ने चुनाव में व्यस्त रहने के कारण मापी के लिए 10 फरवरी की तिथि तय की थी. ग्राम प्रधान को नोटिस किया गया था, जिसके जवाब में रानीडीह के ग्राम प्रधान ने अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी आैर थाना प्रभारी बागबेड़ा को लिखित जवाब दे कर बता दिया था कि उन लाेगाें के पास किसी तरह के कोई कागजात जमीन के संबंध में नहीं है. प्रशासन आकर सीमांकन कराये ग्रामवासी सहयोग करेंगे.
बुधवार काे जब सीमांकन के दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज कुमार, बागबेड़ा थाना प्रभारी अपने साथ 40 पुलिस बल के साथ पहुंचे. इस पर ग्रामीणो की ओर से मधुसूदन बराय, रविंदर लेयांगी, मंजीत सवैया, सुनील सुंडी , कृष्णा पात्रो, अजी हेंब्रम, संदिर पूर्ति, नारयण सोरेन, सागर चकिया, मीणा हांसदा के नेतृत्व में 50 महिलाएं सीमांकन का विरोध करने लगी और सीमांकन नहीं होने दिया. उन लाेगाें ने बताया कि कोई भी आये वे लोग मापी नहीं होने देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें