Advertisement
हार्ट अटैक से कैदी की टीएमएच में मौत
जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी प्रजापति भगत की टीएमएच में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. शव को टीएमएच अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है. गुरुवार को मेडिकल बोर्ड के गठन होने के बाद दंडाधिकारी की निगरानी और विडियोग्राफी के साथ […]
जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी प्रजापति भगत की टीएमएच में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. शव को टीएमएच अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है.
गुरुवार को मेडिकल बोर्ड के गठन होने के बाद दंडाधिकारी की निगरानी और विडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जायेगा. कैदी की मौत के बारे में उसके परिजनों और जेल प्रशासन को सूचना दे दी गयी है.
क्या है मामला : बताया जाता है कि रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रजापति के सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया. वहां तबीयत और बिगड़ने लगी, तो उसे रिम्स, रांची भेजने पर विचार किया गया.
मगर लगातार बिगड़ रही तबीयत को देखते हुए उसे टीएमएच में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को प्रजापति की मौत हो गयी. वह काला पत्थर गांव के मुर्काडीह,जादूगोड़ा का निवासी था. वर्ष 2003 में अपने ही रिश्तेदार के बच्चे का हत्या करने के आरोप में दोषी पाया गया था. प्रजापति के साथ उसके चारों भाई भी इस हत्याकांड में आरोपी बने थे. जिसके बाद कोर्ट ने चारों भाई को दोषी करार करते हुये आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. जिसके बाद से वह जेल मे बंद था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement