जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर फंड का इस्तेमाल किया है. यह कहना है कि जांच अधिकारी का. अधिकारी ने जांच रिपोर्ट प्रभारी कुलपति को सौंप दी है. अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कॉलेज का फंड इस्तेमाल करने की सूचना मिलने के बाद कुलपति ने जांच का आदेश दिया था. उन्होंने दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था.
अधिकारी ने जांच में पाया कि प्रिंसिपल का प्रभार मिलने के बाद उन्हें वित्तीय अधिकार नहीं मिले थे. लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्हें बी, सी, डी और इ ग्रेड के वित्तीय मामले को हैंडल करने का अधिकार दिया गया. तब उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर ए वन यानी वोकेशनल, बीएड, एमएड, हॉस्टल और सीपीइ से संबंधित अकाउंट में भी हस्तक्षेप किया और उस पैसे का उपयोग किया, जबकि ऐसा उन्हें नहीं करना चाहिए था.
गौरतलब है कि कोल्हान विश्वविद्यालय के फाइनांस ऑफिसर सुधांशु कुमार और फाइनांस एडवाइजर ब्रजेश तिवारी ने जांच का जिम्मा संभाला था. जब जांच पदाधिकारी कॉलेज पहुंचे, तो प्रिंसिपल ने उन्हें कई कागजात देने से साफ तौर पर मना कर दिया था. इसके बाद भी जांच प्रक्रिया पूरी की गयी थी, और उनसे पूछ-ताछ के बाद रिपोर्ट को पूरा किया गया. इस मामले में वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल से बात कर उनका पक्ष लेने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.