Advertisement
पति की लंबी उम्र के लिए लगायी हल्दी कुमकुम
फैशन शो में वर्षा, दीपमाला व गायत्री रहीं विजेता जमशेदपुर : महाराष्ट्र भगिनी समाज ने मकर संक्रांति पर महाराष्ट्र हितकारी मंडल प्रांगण में हल्दी-कुमकुम पूजन आयोजित किया. जिसमें करीब 80 सुहागिनों ने शिरकत की. इस दौरान महिलाओं ने अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए हल्दी-कुमकुम लगायी और एक दूसरे को उपहार स्वरूप […]
फैशन शो में वर्षा, दीपमाला व गायत्री रहीं विजेता
जमशेदपुर : महाराष्ट्र भगिनी समाज ने मकर संक्रांति पर महाराष्ट्र हितकारी मंडल प्रांगण में हल्दी-कुमकुम पूजन आयोजित किया. जिसमें करीब 80 सुहागिनों ने शिरकत की. इस दौरान महिलाओं ने अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए हल्दी-कुमकुम लगायी और एक दूसरे को उपहार स्वरूप चावल, मूंग दाल, मटर, गाजर, बेर आदि प्रदान किये. सबको तिल के लड्डू भी दिये गये.
भगिनी समाज की ओर से फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें किसी राज्य की नव वधू के रूप में सजना था. इसमें वर्षा सेकतकर को मलयाली वधू, दीपमाला सेमरकर बंगाली वधू एवं गायत्री वर्मा मराठी वधू के रूप में चुनी गयीं. समाजसेवी वसुधा देशमुख ने सभी को पुरस्कार प्रदान किये.
कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए हाउसी, लक्की ड्रॉ, क्विज आदि का भी आयोजन हुआ. समारोह में संगठन की अध्यक्ष शिल्पा शाणे, उपाध्यक्ष मृदुला राजे, सचिव सुनीता ढब्बू, रोहिणी साठ्ये, अचला पुरंदरे, मालिनी जोशी, अश्विनी जोशी, सीमा जोशी, हर्षा गोडबोले, मृदुला पगारे आदि उपस्थित रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement