आदित्यपुर: मंदी व बड़े उद्योगों द्वारा कार्यादेश में कमी किये जाने के विरोध में लघु उद्योग भारती के बैनर तले उद्यमियों ने आयडा के समक्ष धरना दिया. इसमें वक्ताओं ने वर्तमान परिस्थिति में सूक्ष्म व लघु उद्योगों की बुरी हालत पर चरचा करते हुए सरकार से इस दिशा में राहत के लिये कदम उठाने की मांग की. लउभा के जिलाध्यक्ष वीपी सिंह की अध्यक्षता में उद्यमियों की ओर से आयडा एमडी को ज्ञापन सौंपा गया.
इसमें आग्रह किया गया कि सरकार व टाटा मोटर्स के उच्च अधिकारियों के साथ उद्यमी संगठनों की वार्ता का आयोजन कर उसमें उद्यमियों की समस्याओं के निदान का प्रयास किया जाये. साथ ही बैंक को मंदी से प्रभावित उद्यमियों को साथ नरमी बरतने का आदेश दे. धरना में अरुण तिवारी, एचआर जैन, रमण सिंह, गंगा प्रसाद शर्मा, संतोष कुमार, शरद बजाज, रजनीश सिंह, मनोज कुमार, उदय सिंह, सुधीर दुबे, पूर्व सांसद आभा महतो, पूर्व विधायक सरयू राय, भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी, कांग्रेस राकेश कुमार तिवारी शामिल हुए.
उद्योग सचिव के साथ वार्ता 17 को : लउभा के जिलाध्यक्ष वीपी सिंह ने बताया कि आयडा एमडी की ओर से आश्वासन मिला है कि मंदी राहत आदि के मुद्दे पर 17 दिसंबर को उद्योग सचिव झारखंड सरकार के साथ बैठक होगी.