22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेट की बहाली होगी, कर्मचारी पुत्रों को मिलेगा अ‍वसर

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों के पुत्र, पुत्रियों, दामाद और बहु के लिए जूनियर इंजीनियर ट्रेनिंग (जेट) की बहाली निकाली गयी है. इसमें रजिस्टर्ड कर्मचारी पुत्र भी आवेदन दे सकते हैं. आवेदक को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. साथ ही तीन साल का कोर्स पूरा होना जरूरी है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक, […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों के पुत्र, पुत्रियों, दामाद और बहु के लिए जूनियर इंजीनियर ट्रेनिंग (जेट) की बहाली निकाली गयी है. इसमें रजिस्टर्ड कर्मचारी पुत्र भी आवेदन दे सकते हैं.
आवेदक को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. साथ ही तीन साल का कोर्स पूरा होना जरूरी है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक, मेकाट्रॉनिक में आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर, जमशेदपुर और गोपालपुर स्थित जेएन टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. फाइनल इयर के विद्यार्थी भी आवेदन दे सकते हैं.
कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल होने वाले को मौका दिया जायेगा. आवेदक का जन्म 1 मार्च 1986 और 31 जुलाई 1999 के बीच का होना चाहिए. चयनित आवेदकों को अगस्त 2016 से 12 माह की ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान आठ हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड का भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें