टॉक शो : युवाआें का भटकाव हेडिंग:::::ऐसा कोई काम न करें, जो देशहित में नहीं युवाओं भटकाव की खबरें आती रहती हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. भटकाव का परिणाम सही नहीं होता. मां और मातृभूमि से गद्दारी नहीं की जा सकती. इसलिए, देशप्रेम युवाओं ही नहीं, सभी वर्ग के लोगों के लिए सर्वोपरि होना चाहिए. उन्हें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे देश को नुकसान पहुंचे या बदनामी हो. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर के युवाओं से भटकाव व देशप्रेम के मुद्दे पर बातचीत की. उनका कहना था कि देशप्रेम हर हाल में सर्वोपरि होना चाहिए. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : आज युवाओं में भटकाव सोशल नेटवर्किंग साइट के कारण अधिक हो रहा है. साइट पर कई तरह की भड़काउ बातें होती हैं. ऐसी साइट से दूर रहने की जरूरत है. – आकाश देवनाथ, बिरसानगर से कई बार युवा रोजगार की चाहत में भटक जाता है. लेकिन, युवाओं को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह कौन सा काम कर रहे हैं और इसका परिणाम क्या होगा. – प्रियंका दास, गोविंदपुर से संगति से युवा जल्दी प्रभावित होते हैं. उसे अगर अच्छी संगति मिल गयी, तो वह योग्य नागरिक बन जाता है. संगति अच्छी नहीं रही, तो देश का नाम बदनाम भी करता है. – विजय सिंह, टिनप्लेट से युवाओं को कोई भी काम राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर करना चाहिए. उन्हें किसी भी फील्ड में अच्छा कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए. -कुमार राहुल, साकची से युवाओं को सबसे पहले अपनी पढ़ायी पर ध्यान देना चाहिए. वह अच्छा ज्ञान पाकर देश की सेवा कर पायेंगे. उन्हें पेरेंट्स की हर बात माननी चाहिए. – प्रियंका मिश्रा, कोऑपरेटिव कॉलेज से भटकाव का बड़ा कारण है नैतिक शिक्षा की कमी. हो सकता है उनकी अवहेलना की गयी हो. यहां पर माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका अहम् हो जाती है. – खुशबू शर्मा, सीएच एरिया से
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉक शो : युवाओं का भटकाव
टॉक शो : युवाआें का भटकाव हेडिंग:::::ऐसा कोई काम न करें, जो देशहित में नहीं युवाओं भटकाव की खबरें आती रहती हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. भटकाव का परिणाम सही नहीं होता. मां और मातृभूमि से गद्दारी नहीं की जा सकती. इसलिए, देशप्रेम युवाओं ही नहीं, सभी वर्ग के लोगों के लिए सर्वोपरि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement