27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर निवासी संदिग्ध आतंकी हरियाणा से गिरफ्तार

जमशेदपुर/रांची/मेवात : दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हरियाणा के मेवात जिले से अलकायदा (एक्यूआइएस) के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है़ उसकी पहचान अब्दुल समी (32) के रूप में हुई है़ समी झारखंड के जमशेदपुर के धतकीडीह िस्थत एके रेसिडेंसी फ्लैट नंबर-3 का रहनेवाला है़ दिल्ली पुलिस ने उसे मेवात के नुह कस्बे में […]

जमशेदपुर/रांची/मेवात : दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हरियाणा के मेवात जिले से अलकायदा (एक्यूआइएस) के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है़ उसकी पहचान अब्दुल समी (32) के रूप में हुई है़ समी झारखंड के जमशेदपुर के धतकीडीह िस्थत एके रेसिडेंसी फ्लैट नंबर-3 का रहनेवाला है़

दिल्ली पुलिस ने उसे मेवात के नुह कस्बे में बनी मसजिद के पास से पकड़ा है़ स्पेशल सेल के आयुक्त अरविंद दीप ने बताया : अब्दुल समी को रविवार को ही गिरफ्तार किया गया था़ गिरफ्तारी के बाद सामी क सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है़

कटकी के संपर्क में था सामी : पुलिस के अनुसार, अब्दुल समी, कटकी के संपर्क में था़ पिछले माह कटक से गिरफ्तार मदरसा संचालक अब्दुल रहमान उर्फ कटकी की मदद से अब्दुल समी शेष पेज 15 पर

जनवरी 2014 में दुबई होते हुए कराची पहुंचा था़ शेष 17 पर

जमशेदपुर का संदिग्ध…

कराची में कुछ दिन रहने के बाद वह मानसेहरा चला गया था़ मानसेहरा में ही हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी़ उसके पाकिस्तान जाने की पूरी व्यवस्था कटकी ने ही की थी़ बेंगलुरु के मौलाना ने भी उसकी मदद की थी. सामी मानसेहरा में ट्रेनिंग लेने के बाद जनवरी 2015 में लौटा था. सामी को पाकिस्तान से युसूफ नामक हैंडलर निर्देश दे रहा था. वह अन्य युवकों को भी संगठन में शामिल करने के प्रयास में था़ कटकी की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल ने मौलाना को भी पकड़ लिया था़ कटकी से मिली जानकारी के बाद अब्दुल सामी को भी गिरफ्तार कर लिया गया़

रांची, जमशेदपुर व लोहरदगा आता था कटकी

ओड़िशा के कटक से गिरफ्तार अब्दुल रहमान उर्फ कटकी जमशेदपुर, रांची और लोहरदगा में लगातार आता-जाता रहा है. पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय ने पाकुड़ पुलिस को अलर्ट कर पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया नामक संगठन की गतिविधयों पर नजर रखने का आदेश दिया था.

झारखंड से जुड़े रहे हैं तार

2013 में पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की रैली में हुए सीरियल ब्लास्ट में गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी झारखंड के ही थे. इस संगठन के कई सदस्य रांची के सीठियो गांव के थे. पुलिस ने कई कूकर बम हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से बरामद किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें