स्कूलों की सूची बना कर पहुंचे अभिभावकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशनिवार की सुबह अभिभावक पूजा-अर्चना कर स्कूलों की तरफ निकल पड़े. हर अभिभावक के हाथ एक सूची थी, जिसमें उन्हें स्कूलों के नामों की सूची तैयार की थी. सूची में स्कूल के नाम के साथ वहां अपना आवेदन नंबर भी उन्होंने लिख रखा था. किसी ने दो-तीन स्कूलों में ही आवेदन किया था, जिनमें से किसी एक में, उनकी लॉटरी लग गयी, तो किसी को दर्जन भर स्कूलों में आवेदन करके भी निराश लौटना पड़ा.15 स्कूल में किया आवेदन, कारमेल में लगी लॉटरीकीताडीह निवासी राजीव रंजन ने बताया कि उन्होंने 15 विभिन्न स्कूलों में आवेदन किया था. इनमें से कारमेल में लॉटरी लगी. वहां सलेक्शन लिस्ट में उनकी बच्ची सुव्या लक्ष्मी का नाम है. दोपहर करीब 12:00 बजे वह टैगोर एकेडमी पहुंचे थे. अभी कुछ स्कूल बचे हैं, जहां लिस्ट देखना है.हैलो आपकी बेटी का दो स्कूलों में चयन हुआ है …स्कूलों की सलेक्शन लिस्ट में अपने लाडले / लाडली के नाम को लेकर अभिभावकों में उत्सुकता बनी रही. सूची देखने के साथ ही वे मोबाइल फोन के माध्यम से परिजनों व सगे-संबंधियों के संपर्क में रहे. एडीएलएस स्कूल पहुंचे एक अभिभावक मोबाइल पर जानकारी दे रहे थे. इसके बाद उन्होंने बताया कि उनके परिचित है. उन्हें बता रहे थे. उनकी बेटी वैष्णवी (पिता बैजनाथ सिंह) का दो स्कूलों की सलेक्शन लिस्ट में नाम है. कारमेल स्कूल की लिस्ट में वह पहले ही उसका नाम देख चुके है, एडीएलएस इंग्लिश स्कूल की सूची में भी उसका नाम है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्कूलों की सूची बना कर पहुंचे अभिभावक
स्कूलों की सूची बना कर पहुंचे अभिभावकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशनिवार की सुबह अभिभावक पूजा-अर्चना कर स्कूलों की तरफ निकल पड़े. हर अभिभावक के हाथ एक सूची थी, जिसमें उन्हें स्कूलों के नामों की सूची तैयार की थी. सूची में स्कूल के नाम के साथ वहां अपना आवेदन नंबर भी उन्होंने लिख रखा था. किसी ने दो-तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement