28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो मानगो जलापूर्ति: मीटर लगाने का चुकाना होगा 1,150 रु, घर-घर में लगेगा पानी का मीटरजलापूर्ति. मीटर लगाने का चुकाना होगा 1,150 रु घर-घर में लगेगा पानी का मीटर

जमशेदपुर: जुस्को की तर्ज पर अब झारखंड सरकार भी मीटर के जरिये जलापूर्ति करेगी. प्रथम चरण में मानगो जलापूर्ति में घर-घर पानी के कनेक्शन के साथ अब मीटर भी लगेगा. इसके लिए मानगो अक्षेस ने आइएसआइ सर्टिफायड एक्वामेंट कंपनी का दस हजार नया मीटर कोलकता से मंगाया है. मीटर की पांच साल की वारंटी है. […]

जमशेदपुर: जुस्को की तर्ज पर अब झारखंड सरकार भी मीटर के जरिये जलापूर्ति करेगी. प्रथम चरण में मानगो जलापूर्ति में घर-घर पानी के कनेक्शन के साथ अब मीटर भी लगेगा. इसके लिए मानगो अक्षेस ने आइएसआइ सर्टिफायड एक्वामेंट कंपनी का दस हजार नया मीटर कोलकता से मंगाया है. मीटर की पांच साल की वारंटी है. यह मीटर उपभोक्ता के घर में यह जलापूर्ति (नल) के प्वाइंट के नजदीक लगाया जायेगा.
मीटर लगाने के लिए अक्षेस का अधिकृत प्लंबर व अन्य टेक्नीकल मिस्त्री की टीम को लगाया गया है. आम उपभोक्ता को प्रत्येक मीटर के एवज में 1,150 रुपये अतिरिक्त चुकाना पड़ेगा.

पानी में मीटर लगने से उपभोक्ता जलापूर्ति का प्रत्येक माह में गणना कर सकेंगे. साथ ही जल कर भुगतान में सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें