पटमदा पुलिस ने इससे पूर्व इसी स्पेन ग्रुप के जयंत दे के असिस्टेंट मो अब्बुल निसार को कोलकाता से 22 दिसंबर 2015 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
पटमदा थाना कांड संख्या 35/2015 विष्णु पद महतो डांगा, 38/2015 जुगल दास, 40/ 2015 विश्रनाथ महतो जल्ला द्वारा पटमदा थाना में स्पेन ग्रुप के जयंत दे व मो अब्बुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को पटमदा पुलिस ने जयंत दे से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.