जमशेदपुरः दक्षिण बागबेड़ा पंचायत की आबादी लगभग साढे़ छह हजार है. यहां के 75 प्रतिशत लोग नहाने-धोने के लिए खरकई नदी पर आश्रित हैं.
पेयजल के लिए पानी डेढ़ किलोमीटर दूर रानीडीह के एक खेत के पास(नदी जाने वाले रास्ते में) बने कुआं से लाते हैं. सीपी टोला समेत अन्य बस्तियों में भूगर्भीय जल स्तर 120 से 350 फीट तक है. यहां की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि कहीं 120 फीट में पानी का लेयर है. तो कहीं 350 फीट में भी पानी नहीं है. यहां 30 के करीब चापाकल हैं.जिसमें आधा चापाकल सूख चुके हैं. बाकी बचे 15 में पीने लायक पानी नहीं निकलता है. उनमें लाल मिट्टी युक्त पानी निकलता है. एक किलोमीटर दूरी पर ही मतलाडीह जलापूर्ति योजना है. लेकिन इससे इस पंचायत के एक घर को भी पानी नहीं मिलता है. जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम नहीं हुआ. बस्ती वासी पेयजल के लिए बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का आस लगाये बैठे हैं.