28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल बच्चों को अबतक नहीं मिला दाखिला फॉर्म

बीपीएल बच्चों को अबतक नहीं मिला दाखिला फॉर्म – नये फार्मूले का नहीं मिला अप्रूवल, शिक्षा सचिव के पास भेजा गया पत्र – सामान्य बच्चों का दाखिला के लिए दो दिनों बाद निकलेगा लॉटरी रिजल्ट संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए होने वाली लॉटरी का रिजल्ट दो दिन बाद (16 जनवरी) […]

बीपीएल बच्चों को अबतक नहीं मिला दाखिला फॉर्म – नये फार्मूले का नहीं मिला अप्रूवल, शिक्षा सचिव के पास भेजा गया पत्र – सामान्य बच्चों का दाखिला के लिए दो दिनों बाद निकलेगा लॉटरी रिजल्ट संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए होने वाली लॉटरी का रिजल्ट दो दिन बाद (16 जनवरी) जारी कर दिया जायेगा. इसके लिए निजी स्कूलों ने तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि शहर के किसी स्कूल में अब तक बीपीएल को फॉर्म नहीं दिया गया है. जिले में इस बार बीपीएल बच्चों के एडमिशन के फॉर्मूला बदलने का फैसला लिया गया. डीएसइ अौर डीसी के स्तर से मिल कर बीपीएल बच्चों के एडमिशन को लेकर एक फार्मूला तय किया गया. इस फॉर्मूले को डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने शिक्षा सचिव के पास 23 दिसंबर को अप्रुवल के लिए भेजा, लेकिन करीब 20 दिनों के बाद भी अब तक शिक्षा सचिव की अोर से गरीब अौर अभिवंचित बच्चों के दाखिले को लेकर किसी भी प्रकार का कोई गाइड लाइन नहीं जारी की गयी. इस कारण से शहर के निजी स्कूलों में अब तक एक भी बीपीएल बच्चों को फॉर्म जारी नहीं किया गया है. सरकार तय करेगी कि गरीब अौर अभिवंचित वर्ग का उम्मीदवार अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के सेक्शन 2 (डी) में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि गरीब अौर अभिवंचित वर्ग के उम्मीदवार तय करने का अधिकार राज्य सरकार को है. अब तक शहर के निजी स्कूल ही तय करते थे कि किस गरीब अौर अभिवंचित वर्ग के बच्चे का दाखिला होगा या किसका नहीं होगा. अब तय किया गया है कि अब गरीब अौर अभिवंचित वर्ग के उम्मीदवार डीएसइ के पास आवेदन करेंगे. वहीं से तय किया जायेगा कि किस बच्चे का किस स्कूल में दाखिला होगा. सारे आवेदन स्कूल के पास भेज दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें