गूंजे जीण माता के जयकारे (फोटो आयी होगी)फ्लैग::: आतिशबाजी, बाजे-गाजे के साथ निकली जीण माता की शोभायात्राक्रॉसर:::: अलौकिक सज्जा व भजनों की अमृत वर्षा से गूंजेगा समारोह स्थललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोमवार संध्या जीण माता परिवार, जमशेदपुर की ओर से निकाली गयी भव्य शोभायात्रा के साथ 10वां माता जीण भवानी महोत्सव आरंभ हो गया. साकची बाजार स्थित शिव मंदिर से बाजे-गाजे, नृत्य मंडली एवं भारी आतिशबाजी के साथ निकली भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सुसज्जित महिलाओं ने शिरकत की. भक्त माताजी का निशान लेकर चल रहे थे. पीछे सुसज्जित रथ पर माताजी की भव्य प्रतिमा विराजमान थी, तो सबसे पीछे जीवंत झांकी भी चल रही थी. शोभायात्रा साकची शिव मंदिर से काशीडीह दुर्गापूजा मैदान, सीतारामडेरा थाना होते हुए गोलमुरी शिवमंदिर स्थित जीण माता मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई. साकची मंदिर में मुख्य यजमान राजकुमार रिंगसिया द्वारा सपत्नीक पूजा-अर्चना के बाद 251 निशान ध्वजों की पूजा की गयी तथा उसके बाद समाजसेवी मोहनलाल अग्रवाल, कांग्रेस नेता भरत सिंह एवं झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने नारियल फोड़कर शोभायात्रा की शुरुआत करायी. शोभायात्रा के पूरे मार्ग में भव्य आतिशबाजी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न संगठनों द्वारा भक्तों के बीच शरबत, पानी व फल आदि का वितरण किया गया. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, महावीर मूनका, शंभू खन्ना, उमेश साह, रतनलाल मोदी, सीताराम, विनोद खन्ना, राजकुमार रिंगसिया, नटवरलाल सिंहानिया, बजरंग अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, सुनील देबुका, प्रमोद खन्ना आदि मौजूद रहे. साकची में आज होगी भजनों की अमृत वर्षामहोत्सव के दूसरे दिन, मंगलवार को साकची अग्रसेन भवन में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान श्री जीण मंगल पाठ, माता का भव्य शृंगार, दिव्य अखंड ज्योति, विशाल संकीर्तन एवं छप्पन भोग प्रसाद, चुनरी उत्सव विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. दूसरी तरफ, भजनों के माध्यम से मंगल पाठ की प्रस्तुति देने के लिए प्रसिद्ध कलाकार क्रमशः जीण धाम (राजस्थान) के पुजारी आनन्द पराशर और सीलीगुड़ी के ललित पारिख पधार रहे हैं. संध्या में भजनों की प्रस्तुति के लिए कोलकता के प्रसिद्ध कलाकार अरविंद सहल एवं लता सिंह आयेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
गूंजे जीण माता के जयकारे
गूंजे जीण माता के जयकारे (फोटो आयी होगी)फ्लैग::: आतिशबाजी, बाजे-गाजे के साथ निकली जीण माता की शोभायात्राक्रॉसर:::: अलौकिक सज्जा व भजनों की अमृत वर्षा से गूंजेगा समारोह स्थललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोमवार संध्या जीण माता परिवार, जमशेदपुर की ओर से निकाली गयी भव्य शोभायात्रा के साथ 10वां माता जीण भवानी महोत्सव आरंभ हो गया. साकची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement