21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी के लिए…………..

सिटी के लिए…………..पटमदा : नहीं हुआ काड़ा फाइटिंगपलासडीह मैदान में होना था फाइटिंग बंगाल- सीमा तक तैनात थी पुलिस मैदान को खाली करा कर रखा थानिराश होकर फाइटिंग प्रेमी लौटेप्रशासन के खिलाफ नारे लगेदूसरे जगह हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमरोक के खिलाफ कोर्ट जायेंगे विधायकफोटो है, दिलीप 1 निराश भैसा मालिक चक्रधर महतो, 2 ब्लॉक प्रशासन से […]

सिटी के लिए…………..पटमदा : नहीं हुआ काड़ा फाइटिंगपलासडीह मैदान में होना था फाइटिंग बंगाल- सीमा तक तैनात थी पुलिस मैदान को खाली करा कर रखा थानिराश होकर फाइटिंग प्रेमी लौटेप्रशासन के खिलाफ नारे लगेदूसरे जगह हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमरोक के खिलाफ कोर्ट जायेंगे विधायकफोटो है, दिलीप 1 निराश भैसा मालिक चक्रधर महतो, 2 ब्लॉक प्रशासन से बात करते विधायक, 3 पलासडीह मैदान में तैनात पुलिस फोर्स.पटमदा : जिला प्रशासन के हस्तक्षेप अौर निषेधाज्ञा के कारण रविवार को पलासडीह मैदान में काड़ा फाइटिंग(भैंसा लड़ाई) नहीं हुआ. अधिकांश लोगों को मैदान अौर जिले (झारखंड-बंगाल राज्य) की सीमा पर ही रोक दिया गया था. एसडीओ के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन आंचलिक काड़ा लड़ार्इ कमेटी, बोड़ाम द्वारा आयोजित किया गया था. एसडीओ ने कल ही कार्यक्रम रद्द करने का आदेश जारी किया था. इसे लेकर कमेटी अध्यक्ष श्याम कृष्ण महतो व सचिव अनिल प्रमाणिक को नोटिस भी जारी कर किया था. निराश होकर लौटे लोगकार्यक्रम नहीं होने के कारण भैसा मालिकों, दुकानदारों समेत हजारों काड़ा फाइटिंग प्रेमियों को निराश होकर लौटना पड़ा. इसका असर छोटे- छोटे व्यवसायियों पर पड़ा. सुबह से ही धालभूम एसडीअो आलोक कुमार, पटमदा डीएसपी अमित कुमार, इंस्पेक्टर परम प्यारे लाल खालको, बीडीअो सुनील कुमार प्रजापति, थाना प्रभारी वीरेंद्र टोप्पो समेत भारी संख्या में पुलिस बल कार्यक्रम स्थल से लेकर बंगाल सीमा तक तैनात थे. उन्होंने भैंसा मालिक व खेल प्रेमियों को बोड़ाम में घुसने नहीं दिया. मैदान को पूरी तरह से खाली करा दिया गया था. इसके खिलाफ काड़ा लड़ार्इ विरोधी मुर्दाबाद, प्रशासन हाय-हाय आदि के नारे लगाये गये. बोड़ाम मैदान में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमइधर पलासडीह जाहेरागोड़ा मैदान में झारखंड कला संस्कृति मंच, पटमदा व बोड़ाम द्वारा आयोजित होने वाला एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम बार्इ नृत्य रविवार को प्रशासनिक कार्रवार्इ के बाद बोड़ाम मैदान में किया गया. रविवार रात्रि आयोजित इस कार्यक्रम में बोड़ाम व आस-पास के दर्जनों गांव के हजारों महिला -पुरुष शामिल हुए. इसमें पुरुलिया व तमाड़ के कलाकार शामिल हुए.रोक के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा : विधायकदूसरी ओर विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि मुर्गा लड़ार्इ व पशु पक्षियों की बलि क्रूरता नहीं होता है. प्रशासन ने मनमाने ढंग से निषेधाज्ञा लगाकर काड़ा फाइटिंग पर रोक लगायी है. इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. वह न्याय के लिए जल्द ही प्रशासन के फैसले के विरूद्ध कोर्ट जायेंगे. उन्होंने कहा कि सरहुल, काली पूजा, मंशा, मंगला पूजा अादि में बलि प्रथा है. इसे भी कल बंद करने को कहा जायेगा. उन्होंने कहा : अपनी प्राचीन संस्कृति की रक्षा के लिए जरूरत पड़ी, तो प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन भी करूंगा. आगे कहा : देश में डब्ल्यू- डब्ल्यू , फाइटिंग (बॉक्सिंग) व मुर्गा लड़ार्इ का खेल भी बंद होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें