झारखंडी शहीदाें काे नहीं मिला शहीद का दर्जा फ्लैग ::: शहीद सुनील महताे की जयंती आैर शिबू साेरेन का जन्मदिन आज, कई जगह हाेंगे कार्यक्रमउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर : झामुमाे के सुप्रीमाे सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू साेरेन का 73वां जन्मदिन आैर शहीद सांसद सुनील महताे की 50वीं जन्म जयंती पर सोमवार को जिला समिति आैर शहीद स्मारक समिति द्वारा कई कार्यक्रम आयाेजित किये जायेंगे. झामुमाे की केंद्रीय समिति के सदस्य बाबर खान ने कहा कि झारखंडी शहीदाें काे आज तक सरकार ने शहीद का दरजा प्रदान नहीं किया. झामुमाे के दिग्गज नेता रहे शहीद निर्मल महताे, शहीद सुनील महताे इसके पुख्ता उदाहरण हैं. जयंती-जन्मदिन समाराेह पर बाबर खान द्वारा स्कूल में चॉकलेट, पेंसिल, कॉपी वितरण, एमजीएम अस्पताल में फल वितरण व उपायुक्त कार्यालय परिसर के पास गरीबाें के बीच दाेपहर डेढ़ बजे कंबल वितरण किया जायेगा. शहीद सांसद सुनील महताे स्मारक समिति की अध्यक्ष सुमन महताे ने कहा कि साेमवार सुबह साढ़े आठ बजे समाधिस्थल पर पूजा अर्चना की जायेगी. इसके बाद साढ़े दस बजे गणेश पूजा मैदान में श्रद्धांजली सभा आैर आम सभा आयाेजित होगी. शाम काे एक शाम शहीदाें के नाम कार्यक्रम होगा, जिसमें जिप चुनाव में विजयी महिला प्रतिनिधियाें काे सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला के सभी पदाधिकारी माैजूद रहेंगे. वहीं बर्मामाइंस क्लब हाउस में झायुमाे जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू द्वारा रक्तदान शिविर आयाेजित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
झारखंडी शहीदों को नहीं मिला शहीद का दर्जा
झारखंडी शहीदाें काे नहीं मिला शहीद का दर्जा फ्लैग ::: शहीद सुनील महताे की जयंती आैर शिबू साेरेन का जन्मदिन आज, कई जगह हाेंगे कार्यक्रमउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर : झामुमाे के सुप्रीमाे सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू साेरेन का 73वां जन्मदिन आैर शहीद सांसद सुनील महताे की 50वीं जन्म जयंती पर सोमवार को जिला समिति आैर शहीद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement