27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरिया : आंगनबाड़ी सेविका पर लगे आरोप गलत साबित

डुमरिया : आंगनबाड़ी सेविका पर लगे आरोप गलत साबितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनइपी की निदेशक सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने डुमरिया के रंगामाटिया जाकर आंगनबाड़ी सेविका आरसू मार्डी पर लगाये गये आरोप की जांच की. ग्राम प्रधान, शिकायतकर्ता की पत्नी और ग्रामीणों के बयान के आधार पर सेविका पर लगाये गये आरोप जांच में […]

डुमरिया : आंगनबाड़ी सेविका पर लगे आरोप गलत साबितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनइपी की निदेशक सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने डुमरिया के रंगामाटिया जाकर आंगनबाड़ी सेविका आरसू मार्डी पर लगाये गये आरोप की जांच की. ग्राम प्रधान, शिकायतकर्ता की पत्नी और ग्रामीणों के बयान के आधार पर सेविका पर लगाये गये आरोप जांच में गलत पाये गये. सिरमा देवगम ने जन संवाद में शिकायत की थी कि रंगामाटिया का आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहता है. सेविका रंगामाटिया से 18 किमी दूर डुमरिया में रहती है. केंद्र में नहीं आती है. इसके बाद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शनिवार को जांच करने रंगामाटिया पहुंची. शिकायतकर्ता जांच पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ. जांच पदाधिकारी ने केंद्र का निरीक्षण किया, तो केंद्र खुला था और 16 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. जांच में पाया गया कि 1984 में रंगामाटिया गांव में एक मात्र शिक्षित लड़की होने के कारण आरसू मार्डी का चयन सेविका के तौर पर हुआ था. वह नियमित रूप से केंद्र बेहतर तरीके से चला रही है. वहीं पता चला कि शिकायतकर्ता सिरमा देवगम कई वर्षों से सेविका के खिलाफ शिकायत करता आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें