डॉग व उसकी खासियत:::जोड़लासा एपसो : तिब्बत ब्रीड का यह डॉग करीब 12 से 15 पाउंड का होता है. इसकी ऊंचाई 10 से 11 इंच होती है. यह 10 साल तक जीवित रह सकता है. इस डॉग के शरीर पर ज्यादा बाल रहते हैं. इससे यह काफी खूबसूरत लगता है. जर्मन शेफर्ड : जर्मन ब्रीड ऑरिजिन का यह डॉग 45 से 90 पाउंड तक का होता है. इसकी ऊंचाई 24 से 26 इंच की होती है. यह 13 से 15 सालों तक जीवित रह सकता है. बेहद ही ज्यादा एक्टिव रहने वाले इस डॉग को सुरक्षा के कार्यों में लगाया जाता है.गोल्डन रीट्रीवर : इस डॉग का ब्रीड आॅरिजिन इंग्लैंड का है. यह 55 से 80 पाउंड का होता है. इसकी ऊंचाई 23 से 24 इंच होती है. 10 से 13 सालों तक का इसका जीवनकाल होता है. गोल्डन रंग वाले यह डॉग इंसानों से काफी घुलने मिलने की प्रवृत्ति के होते है.कॉकर स्पेनियल : इस डॉग का ब्रीड आॅरिजिन यूएसए है. यह 15 से 30 पाउंड का होता है. इसकी ऊंचाई 14.5 से लेकर 15.5 तक की होती है. यह 12 से 15 सालों तक जीवित रह सकता है. स्पोर्टिंग ग्रुप सेग्मेंट का यह डॉग काफी आकर्षित होता है. चियाउआ : इस डॉग का ब्रीड ऑरिजिन मैक्सिको है. यह 2 से 6 पाउंड तक का होता है. इसकी ऊंचाई 9 इंच तक होती है. यह 18 सालों तक जीवित रह सकता है. यह सबसे छोटे ब्रीड का डॉग है. अफ्गान हाउंड : इस डॉग का ब्रीड आॅरिजिन अफगानिस्तान है. यह 50 से 65 पाउंड का होता है. इसकी ऊंचाई 26 से 28 इंच तक की होती है. यह 14 से 16 सालों तक जीवित रह सकता है. यह पुराने ब्रीड में से एक है. पतली टेल व बालों के कारण यह खूबसूरत दिखायी देता है. ग्रेट डेन : इस डॉग का ब्रीड ऑरिजिन जर्मनी है. यह 100 से 200 पाउंड वजनी होता है. 30 से 36 इंच ऊंचा होता है. यह 8 सालों तक जीवित रह सकता है. यह अपने बड़े साइज के लिए जाना जाता है. सेंट बर्नार्ड : इस डॉग का ब्रीड ऑरिजिन स्वीट्जरलैंड है. यह 140 से 260 पाउंड वजनी व 25.5 से 27.5 ऊंचा होता है. इसकी उम्र 10 वर्ष तक है. इसे रेस्क्यू डॉग के नाम से भी जाना जाता है. यह तैरने में माहिर होता है. बेल्जियम शेफर्ड : यह बेल्जियम मूल का डॉग है. 23.6 से 26 इंच ऊंचा होता है. यह 10 से 14 सालों तक जीवित रह सकता है. यह वफादार, बुद्धिमान, मस्तीपरस्त व टैलेंटेड होते हैं. डालमिशन : इस ब्रीड का आॅरिजिन क्रोएटिया है. इसकी ऊंचाई 23 से 24 इंच तक की होती है. यह 10 से 13 सालों तक जीवित रह सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
डॉग व उसकी खासियत:::जोड़
डॉग व उसकी खासियत:::जोड़लासा एपसो : तिब्बत ब्रीड का यह डॉग करीब 12 से 15 पाउंड का होता है. इसकी ऊंचाई 10 से 11 इंच होती है. यह 10 साल तक जीवित रह सकता है. इस डॉग के शरीर पर ज्यादा बाल रहते हैं. इससे यह काफी खूबसूरत लगता है. जर्मन शेफर्ड : जर्मन ब्रीड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement