27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएमपीएम कॉलेज में अगले साल से बीएड, एनओसी के लिए टीम गठित

केएमपीएम कॉलेज में अगले साल से बीएड, एनओसी के लिए टीम गठितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में संचालित विभिन्न वोकेशनल कोर्सेज के संचालन के साथ ही अब अगले वर्ष (सत्र 2017-19) से कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू करने की योजना है. हालांकि कॉलेज की ओर से सत्र 2016-18 से यह कोर्स आरंभ […]

केएमपीएम कॉलेज में अगले साल से बीएड, एनओसी के लिए टीम गठितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में संचालित विभिन्न वोकेशनल कोर्सेज के संचालन के साथ ही अब अगले वर्ष (सत्र 2017-19) से कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू करने की योजना है. हालांकि कॉलेज की ओर से सत्र 2016-18 से यह कोर्स आरंभ करने की योजना थी, लेकिन तकनीकी कारणों से एनसीटीइ की इआरसी द्वारा आवेदन पर विचार नहीं किया गया. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने नये सिरे से तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया के तहत कॉलेज की ओर से संबद्धता प्रदान करनेवाले संस्थान यानी कोल्हान विश्वविद्यालय में अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए आवेदन किया गया है. इस पर अग्रेतर कदम उठाते हुए विश्वविद्यालय की ओर से एक विजिटिंग टीम का गठन किया गया है. यह टीम विश्वविद्यालय की साइंस की डीन डॉ आशा मिश्र की अध्यक्षता में कॉलेज का दौरा करेगी. इसमें विश्वविद्यालय के सीवीसी मेंबर सेक्रेटरी व दो सदस्य शामिल होंगे.वर्तमान में कॉलेज में चल रहे कोर्सकॉलेज में वर्तमान में स्नातक स्तरीय तीन कोर्स चल रहे हैं, जो कोल्हन विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त हैं. इनमें बीबीए, बीसीए, बीएससी-आइटी और बीएससी इन एन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट शामिल है.———————————————— कॉलेज में सत्र 2017-19 से बीएड की पढ़ाई आरंभ करने के लिए आवेदन किया गया है. संबंधित प्रक्रिया के तहत कॉलेज को विश्वविद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) निर्गत करने के लिए विजिटिंग टीम का गठन किया गया है, जिसके कॉलेज दौरे के बाद कॉलेज एनओसी प्रदान किया जायेगा.डॉ एससी दाश, रजिस्ट्रार, कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें