21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी में हंगामा, केपीएस में शांतिपूर्ण हुई लॉटरी (मनमोहन)

डीएवी में हंगामा, केपीएस में शांतिपूर्ण हुई लॉटरी (मनमोहन) – डीएवी बिष्टुपुर में मैनुअल व केपीएस में सरस से हुई लॉटरी संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में नौनिहालों के दाखिले के लिए लॉटरी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गुरुवार को डीएवी बिष्टुपुर स्कूल अौर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में लॉटरी हुई. डीएवी में मैनुअल, […]

डीएवी में हंगामा, केपीएस में शांतिपूर्ण हुई लॉटरी (मनमोहन) – डीएवी बिष्टुपुर में मैनुअल व केपीएस में सरस से हुई लॉटरी संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में नौनिहालों के दाखिले के लिए लॉटरी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गुरुवार को डीएवी बिष्टुपुर स्कूल अौर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में लॉटरी हुई. डीएवी में मैनुअल, जबकि केपीएस कदमा में सरस सॉफ्टवेयर से अॉनलाइन लॉटरी हुई. केपीएस कदमा में शांति पूर्वक लॉटरी संपन्न हुई. वहीं डीएवी बिष्टुपुर स्कूल गेट के बाहर हंगामे अौर नारेबाजी के बीच लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गयी. हालांकि स्कूल प्रबंधन का दावा है कि पूरी पारदर्शी तरीके से लॉटरी हुई. —–फॉर्म की स्क्रूटनी कर केटेगरी वाइज हुई लॉटरी डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में आवेदकों के फॉर्म की स्क्रूटनी के बाद फॉर्म को टाटा स्टील, सिबलिंग, एल्यूमिनाइ, जेनरल समेत अन्य केटेगरी में बांटा गया था. सभी के सामने बोतल से तय सीट के अनुसार पुरजे निकाले गये. जिस बच्चे के नाम निकल रहा था, उसे बच्चे का नाम लिखा जा रहा था. इसके लिए डीएवी जोन के डायरेक्टर एसके लूथरा, डीएवी एनआइटी के प्रिंसिपल अोपी मिश्रा, डीएवी बिष्टुपुर की प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि अरविंद सिंह उपस्थित थे. गेट के बाहर नारेबाजी, धांधली का आरोप डीएवी बिष्टुपुर स्कूल के बाहर कई अभिभावक जमा हुए. सभी लॉटरी के दौरान अंदर जाने की मांग कर रहे थे. स्कूल प्रबंधन की अोर से उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गयी. बताया गया कि अभिभावकों के प्रतिनिधि के तौर पर एक व्यक्ति को लॉटरी की प्रक्रिया में शामिल होने दिया गया है. इसे लेकर बच्चों के अभिभावकों ने हंगामा किया अौर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. स्कूल प्रबंधन पर धांधली का आरोप लगाया. केपीेएस कदमा में शांति पूर्वक हुई लॉटरी केरला पब्लिक स्कूल कदमा में लॉटरी को लेकर स्कूल प्रबंधन नेे ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की व्यवस्था की थी. पूर्व में फॉर्म की स्क्रूटनी कर ली गयी थी. अलग-अलग केटेगरी में बांटकर सब के सामने अॉनलाइन लॉटरी हुई. इसमें केपीएस के डायरेक्टर शरत चंद्रन अौर प्रिंसिपल शर्मिला सरकार सहित अभिभावक मौजूद रहे. ———-कब कहां है लॉटरी स्कूल – तिथि- तरीका दयानंद पब्लिक स्कूल- 9 जनवरी – मैनुअल एमएनपीएस- 9 जनवरी- मैनुअल लोयोला – अगले सप्ताह- मैनुअल वेली व्यू- 11 या 12 जनवरी – अॉनलाइन डीबीएमएस – अगले सप्ताह- अॉनलाइन एडीएल – 9 जनवरी- मैनुअल राजेंद्र विद्यालय- 12 या 13 जनवरी- मैनुअल विद्या भारती चिन्मया विद्यालय- अगले सप्ताह- अॉनलाइन हिलटॉप- अगले सप्ताह- अॉनलाइन नरभेराम- 11 या 12 जनवरी- अॉनलाइन तारापोर एग्रिको- अगले सप्ताह- अॉनलाइन जेएच तारापोर – 11 को संभावित- अॉनलाइन केपीएस मानगो- 9 जनवरी – अॉनलाइन ————–मैनुअल के प्रति स्कूलों में आकर्षण पिछले साल की तुलना में इस बार शहर के निजी स्कूलों में मैनुअल लॉटरी के प्रति झुकाव ज्यादा दिख रहा है. नौ जनवरी को शहर में एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल अौर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में लॉटरी होना तय किया गया है. तीनों ही स्कूलों में मैनुअल लॉटरी होगी. इसके अलावा राजेंद्र विद्यालय ने भी इस बार मैनुअल लॉटरी करने की घोषणा की है. एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल के सचिव मज्जी रवि कुमार ने कहा कि स्कूल अॉडिटोरियम में सब के सामने लॉटरी होगी. इसमें एडीएल सोसाइटी के सभी पदाधिकारी के साथ ही आवेदकों को भी फोन से बुलाया जायेगा. जिला शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि को भी इसमें बुलाया जायेगा. एमएनपीएस में भी मैनुअल लॉटरी होगी. प्रिंसिपल आशु तिवारी ने कहा कि स्कूल में पारदर्शी तरीके से लॉटरी करने के पूरे उपाय किये गये हैं. अभिभावकों के साथ ही मीडिया प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों के साथ ही प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों को भी शामिल कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें