27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन टीचर ने मिल कर 7वीं के छात्र को पीटा

जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर स्थित विग इंग्लिश स्कूल के तीन शिक्षक-शिक्षिकाओं पर सातवीं डी के छात्र जय मल्होत्र को पीटने का आरोप है.उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जांच की गयी. बच्चे के पीठ, पांव में सूजन के साथ-साथ कान में चोट के निशान मिले. डॉ सुरेश कुमार और डॉ रस्तोगी ने जांच […]

जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर स्थित विग इंग्लिश स्कूल के तीन शिक्षक-शिक्षिकाओं पर सातवीं डी के छात्र जय मल्होत्र को पीटने का आरोप है.उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जांच की गयी. बच्चे के पीठ, पांव में सूजन के साथ-साथ कान में चोट के निशान मिले. डॉ सुरेश कुमार और डॉ रस्तोगी ने जांच के बाद दवाई दी. इसके बाद उसे अस्पताल से छोड़ा गया.

क्या है मामला
घटना 11.30 बजे दिन की है. टिफिन के बाद सभी बच्चे ग्राउंड में दौड़ रहे थे. इसी क्रम में कुछ बच्चे गिर गये. गिरने की वजह से बच्चे आपस में इस बात के लिए बहस कर रहे थे कि किसी ने उन्हें धक्का दे दिया. मामले को सुलझाने टीचर पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने जय की पिटाई की. इसके बाद उसे क्लास में भेज दिया. वहां एक शिक्षिक पढ़ाने आयी. बच्चों से किताब निकालने को कहा. मगर उसने तत्काल किताब नहीं निकाला. शिक्षिका द्वारा पूछने पर उक्त छात्र ने कहा कि उसे क्यों मारा गया था. इसके बाद शिक्षिका ने उसे मुंह लड़ाने के आरोप में क्लास से बाहर निकाल कर कान में चार तमाचा मारा. जिससे कान में दर्द होने लगा. उसने घर घरवालों को घटना की जानकारी दी. साथ ही कान में दर्द होने की बात कही. इसके बाद परिजनों ने उसका इलाज कराया. बच्चे के हवाले से मां किरण मल्होत्र ने घटना की पुष्टि की.

छह महीने पूर्व भी हुई थी घटना
इस स्कूल में छह महीने पहले भी एक छात्र को पीटने का मामला सामने आया था. उसे अस्पताल में भरती होना पड़ा था. उक्त मामले की जांच स्कूल मैनेजिंग कमेटी ने की थी. जिसके बाद आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की गयी थी.

दोषी पर होगी कार्रवाई : प्रिंसिपल
प्रिंसिपल जीके बनर्जी ने कहा कि वह फिलहाल छुट्टी पर हैं. उन्हें घटना की जानकारी मिली है. वह सोमवार को स्कूल ज्वाइन करनेवाली थी. लेकिन कल स्कूल जाऊंगी. खुद पूरे मामले की जांच करूंगी. दोषी पाये जाने पर आरोपी शिक्षक-शिक्षिकाओं पर आरटीइ एक्ट के अनुसार कार्रवाई होगी. हालांकि उक्त छात्र को अक्सर अनुशासनहीनता के मामले में सस्पेंड किया जाता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें