ह्वील्स : 8 से 10 तक होगी धमाकेदार प्रस्तुति- इंडियन जैम की प्रस्तुति आठ को – नौ को होगा क्लैश ऑफ बैंड संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के जीइटी की अोर से हर साल आयोजित होने वाले ह्वील्स के मेगा शो का काउंट डाउन शुरू हो गया है. 8 से 10 जनवरी तक मेगा फाइनल का आयोजन किया जायेगा. इसमें ह्वील्स के दौरान पूर्व में हुई प्रतियोगिताअों से आये तनाव को दूर भगाने का पूरा इंतजाम किया गया है. ह्वील्स के आयोजन समिति के अनुसार अब तक के जितने राउंड की प्रतियोगिताएं हुई हैं, उनका रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. आठ जनवरी को इंडियन जैम प्रोजेक्ट अपनी प्रस्तुति देंगे. इस दौरान तलबा, बांसुरी, सितार के कॉम्बिनेशन को बखूबी पेश किया जायेगा. वहीं नौ जनवरी को क्लैश अॉफ बैंड होगा, जिसमें शहर के साथ दूसरे शहरों के प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. ह्वील्स के मेगा फाइनल का आयोजन 10 जनवरी को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में किया जायेगा. इस स्टेडियम में प्ले बैग सिंगर पॉपोन अपनी गायिकी का जलवा बिखेरेंगे. गौरतलब है कि पॉपोन ने बजरंगी भाईजान समेत करीब दर्जन भर से ज्यादा हिट फिल्मों में गाने गाये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
ह्वील्स : 8 से 10 तक होगी धमाकेदार प्रस्तुति
ह्वील्स : 8 से 10 तक होगी धमाकेदार प्रस्तुति- इंडियन जैम की प्रस्तुति आठ को – नौ को होगा क्लैश ऑफ बैंड संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के जीइटी की अोर से हर साल आयोजित होने वाले ह्वील्स के मेगा शो का काउंट डाउन शुरू हो गया है. 8 से 10 जनवरी तक मेगा फाइनल का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement