पूर्वी सिंहभूम : 3,642 नये राशन कार्ड रद्द करने का आदेशअहर्ता के विरुद्ध बना था राशन कार्डवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नये राशन कार्ड बनाने में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. जिले में 3,642 नये राशन कार्ड (अहर्ता पूरा नहीं करने अौर एक नाम से दो राशन कार्ड बनाने) को रद्द करने का आदेश दिया गया है. चूंकि नया राशन कार्ड की इंट्री अॉन लाइन की गयी है, इस कारण खाद्य सचिव के आदेश से जिले के 3,642 नया राशन कार्ड को हटाने की कार्रवाई जल्द पूरी की जायेगी. 44 ने लौटाया राशन कार्डनया राशन कार्ड में अर्हता पूरा नहीं करने वाले 44 कार्डधारियों (शहरी क्षेत्र) ने स्वेच्छा से कार्ड लौटा दिया है.31 तक लौटायें, अन्यथा कार्रवाई अर्हता पूरा नहीं करने वाले को जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा कि 31 जनवरी तक नया राशन कार्ड लौटा दें, अन्यथा उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कार्ड रद्द कर दिया जायेगा. 20 हजार त्रुटियुक्त नया राशन कार्डजमशेदपुर शहरी क्षेत्र (जेएनएसी क्षेत्र) में 20 हजार से ज्यादा नये राशन कार्ड में त्रुटि का मामले उजागर हुआ है,नये राशन कार्ड में सुधार के लिए दिया कार्डधारी ने आवेदन विधिवत आवेदन दिया है. नये राशन कार्ड में नाम, पता, लिंग, उम्र के साथ अन्य त्रुटि शामिल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पूर्वी सिंहभूम : 3,642 नये राशन कार्ड रद्द करने का आदेश
पूर्वी सिंहभूम : 3,642 नये राशन कार्ड रद्द करने का आदेशअहर्ता के विरुद्ध बना था राशन कार्डवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नये राशन कार्ड बनाने में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. जिले में 3,642 नये राशन कार्ड (अहर्ता पूरा नहीं करने अौर एक नाम से दो राशन कार्ड बनाने) को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement