साल का पहला संडे : गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट संवाददाता, जमशेदपुरनये साल के पहले रविवार को शहर के पिकनिक स्पॉट सैलानियों व शहरवासियों से गुलजार रहे. शहर के जुबिली पार्क, डिमना लेक, हुडको डैम, चांडिल डैम, कादरबेड़ा, नरवा पहाड़ सहित अन्य पिकनिक स्पाॅट पर सैलानियों ने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिजनों के साथ पिकनिक का आनंद उठाया. इस दौरान अपनों के साथ लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया. डिमना लेक में लाउड स्पीकर की गूंज पर युवक थिरकते दिखे. जुबिली पार्क में बड़े, बुर्जुग और महिलाएं बैडमिंटन, क्रिकेट खेलते नजर आये. वहीं निक्को पार्क में झूला झूलने के लिए बच्चे लाइन में लगे थे. दिन भर सक्रिय रही पुलिस जुबिली पार्क, डिमना लेक, हुडको सहित शहर के तमाम पिकनिक स्थलों पर पुलिस की ओर से सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था. दिन भर पुलिस की गश्ती होती रही. जुबिली पार्क मेें अतिरिक्त सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. गेट के ऊपर चढ़कर निकले सैलानी जुबिली पार्क के सभी गेट पर ताला लगा होने से छोटी व संकरे रास्ते में आने -जाने में परेशानी हो रही थी. इसके लिए कई लोग जल्दबाजी में पार्क का गेट फांदकर आते-जाते देखे गये. शाम में लौटते समय गेट से बाहर निकलने के लिए भीड़ अधिक हो गयी थी. सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और महिलाओं को हो रही थी. —————–मुखी समाज : समाज के उत्थान का संकल्प (मनमोहन 11)डिमना लेक में मुखी समाज के वनभोज में समाज के उत्थान का संकल्प लिया गया. वनभोज में शहर के तमाम बस्तियों के मुखिया सहित समाज के लोगों ने शिरकत की. इस मौके पर गीत- संगीत के साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी हुई. इस मौके पर मुखिया सागर मुखी, जुगल किशोर मुखी, परेश मुखी, कमलेश मुखी, सुग्रीव मुखी, टिंकू मुखी, राकेश, बाबू, महेश मुखी, कमलेश मुखी, परसुनाथ मुखी, राजेश प्रसाद, बादल मुखी, राकेश, विक्की सहित समाज के गणमान्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
साल का पहला संडे : गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट
साल का पहला संडे : गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट संवाददाता, जमशेदपुरनये साल के पहले रविवार को शहर के पिकनिक स्पॉट सैलानियों व शहरवासियों से गुलजार रहे. शहर के जुबिली पार्क, डिमना लेक, हुडको डैम, चांडिल डैम, कादरबेड़ा, नरवा पहाड़ सहित अन्य पिकनिक स्पाॅट पर सैलानियों ने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिजनों के साथ पिकनिक का आनंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement