25 तक पेंशनधारियों के आवेदन स्वीकृत कर पोर्टल पर अपलोड करेंस्वीकृत हो चुके आवेदनों को शीघ्र अपलोड करने का निर्देश, सभी बीडीअो को लक्ष्य दिया गयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा की. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि वृद्धा पेंशन के लगभग एक हजार आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं. उपायुक्त ने उसे एनएसएपी के नेशनल पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करने का निर्देश दिया. बैठक में निर्देश दिया गया कि टारगेट नहीं रहने के कारण पोर्टल लॉक था जो खुल गया है. उपायुक्त ने स्वीकृत हो चुके आवेदनों को शीघ्र अपलोड करने कहा. साथ ही लगभग स्वीकृति के लिए एसडीअो, बीडीअो स्तर पर सत्यापन के लिए लंबित पड़े 41 सौ आवेदनों को 25 जनवरी तक स्वीकृति देकर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. जिले में लगभग 56 सौ लोगों को वृद्धा वस्था पेंशन का लक्ष्य था जिसमें से शेष बचे लक्ष्य को विभिन्न प्रखंडों को बांट दिया गया. जिन प्रखंडों से पेंशनधारियों के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट नहीं आयी है वहां के बीडीअो को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया. राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन की योजना के आवेदन की पूर्व में स्वीकृति दी गयी थी अौर नये लाभुकों के आवेदन को स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया. पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन से संबंधित रिपोर्ट की वर्तमान स्थितिराज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों का लक्ष्य, वर्तमान संख्या व रिक्तिप्रखंड- 2015-16 के लक्ष्य- वर्तमान पेंशनधारियों की संख्या- रिक्तिजमशेदपुर- 900- 93- 807जमशेदपुर अक्षेस- 3001- 21- 2980मानगो अक्षेस- 1000- 4- 996जुगसलाई नपा- 200- 0- 200पोटका- 1190- 1138- 52पटमदा- 383- 238- 145बोड़ाम- 303- 254- 49घाटशिला- 599- 557- 42गुड़ाबांधा- 506- 157- 349चाकुलिया- 791- 877- 86चाकुलिया नगर पंचायत- 88- 69- 19बहरागोड़ा- 603- 497- 106मुसाबनी- 512- 409- 103डुमरिया- 501- 389- 112कुल- 11075- 5133- 5942
BREAKING NEWS
Advertisement
25 तक पेंशनधारियों के आवेदन स्वीकृत कर पोर्टल पर अपलोड करें
25 तक पेंशनधारियों के आवेदन स्वीकृत कर पोर्टल पर अपलोड करेंस्वीकृत हो चुके आवेदनों को शीघ्र अपलोड करने का निर्देश, सभी बीडीअो को लक्ष्य दिया गयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा की. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि वृद्धा पेंशन के लगभग एक हजार आवेदन स्वीकृत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement