27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैट से टफ थे जैट के प्रश्न

कैट से टफ थे जैट के प्रश्न फ्लैग:::डीबीएमएस इंगलिश स्कूल परीक्षा केंद्र पर 1200 छात्रों ने दी परीक्षा फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरअाइ समेत देश के करीब 120 बी स्कूलों में एडमिशन के लिए जैट (जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) रविवार को हुई. इसके लिए सिटी में डीबीएमएस इंगलिश स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया […]

कैट से टफ थे जैट के प्रश्न फ्लैग:::डीबीएमएस इंगलिश स्कूल परीक्षा केंद्र पर 1200 छात्रों ने दी परीक्षा फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरअाइ समेत देश के करीब 120 बी स्कूलों में एडमिशन के लिए जैट (जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) रविवार को हुई. इसके लिए सिटी में डीबीएमएस इंगलिश स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां करीब 1200 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. एक्सएलआरआइ की परीक्षा आयोजन समिति की अोर से हर परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक तैनात किये गये थे. परीक्षा पेन-पेपर मोड में हुई. सभी परीक्षार्थियों को एक घंटा पूर्व ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया गया. इससे पहले उनकी सघन जांच हुई. ———-डाटा इंटरप्रेटेशन अौर क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के प्रश्न थे टफ परीक्षा केंद्र से बाहर निकल रहे अभिषेक ने बताया कि जैट के पैटर्न में बदलाव के बाद जिस तरह की बातें सामने आ रही थीं कि इस बार ऐसे प्रश्न पूछे जायेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी प्रश्नों को अटेंप्ट कर पायेंगे, लेकिन वास्तव में ऐसी बात नहीं थी. डाटा इंटरप्रेटेशन के साथ ही क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के सेक्शन के प्रश्न काफी ट्रिकी थे. उन्हें हल करना टफ था. ——– टेक्नोलॉजी नेचर का दुश्मन है परीक्षार्थियों ने बताया कि अन्य सेक्शन की तुलना में इस बार जीके अौर निबंध लेखन का सेक्शन थोड़ा आसान था. जीके में नेशनल अौर इंटरनेशनल घटनाक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे गये थे, जबकि निबंध लेखन का विषय था-‘आखिर तकनीक कैसे नेचर का दुश्मन है, या नहीं’. ——-बदले पैटर्न में घटेगा कटअॉफ! जैट के पैटर्न में बदलाव करने के बाद इस बार प्रश्नों की संख्या 78 कर दी गयी. जबकि, समयसीमा में 20 मिनट की बढ़ोतरी की गयी. कुल 170 मिनट में 78 प्रश्नों को हल करना था. इसके साथ ही इस बार तय किया गया था कि एक परीक्षार्थी अधिक से अधिक सिर्फ 13 प्रश्नों को ही छोड़ सकता है. इसके बाद अगर प्रश्न छोड़ता है, तो प्रति प्रश्न .5 अंक कटेगा. अगर वह उक्त प्रश्नों का गलत जवाब देता है तो .25 अंक कटेगा. इस नियम की वजह से कटअॉफ घटने की आशंका है. पिछले साल जैट का कट अॉफ बिजनेस मैनेजमेंट में 94.23, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में 90.04 , ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम 90.04, जेनरल मैनेजमेंट में 67.98 परसेंटाइल गया था. जैट की अोर से होने वाली परीक्षा में एक्सएलआरआइ अौर एक्सआइएम भुवनेश्वर में दाखिले के लिए न्यूनतम कटअॉफ 95 परसेंटाइल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें