27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी-फरवरी में रद्द रहेंगी 14 ट्रेनें

कोहरे व धुंध की आशंका में रेल प्रशासन ने की घोषणा जमशेदपुर : कोहरे व धुंध की आशंका में रेल प्रशासन ने जनवरी व फरवरी की विभिन्न तारीख को टाटानगर होकर चलने वाली 14 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की है. इसमें टाटा छपरा, टाटा-पटना दानापुर सुपर, साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-नयी […]

कोहरे व धुंध की आशंका में रेल प्रशासन ने की घोषणा

जमशेदपुर : कोहरे व धुंध की आशंका में रेल प्रशासन ने जनवरी व फरवरी की विभिन्न तारीख को टाटानगर होकर चलने वाली 14 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की है. इसमें टाटा छपरा, टाटा-पटना दानापुर सुपर, साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस शामिल है.

इस संबंध में दपू रेलवे मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक एस मजूमदार ने टाटा समेत सभी संबंधित स्टेशन मैनेजर को पत्र भेजकर सूचित किया है.

कौन सी ट्रेन, कब रद्द रहेगी (एक नजर में)

ट्रेन नंबर व नाम जनवरी फरवरी

18181 टाटा छपरा एक्सप्रेस 8,12,15,19, 22,26,29 2,5,9,12,16,19,23,26

18182 छपरा टाटा एक्सप्रेस 11,15,18,22,25,29 1, 5, 8,12,15,19,22,26,29

18183 टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस 13,20,27 3,10,17,24

18184 दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस 14,21,28 4,11,18,25

13287 दुर्ग राजेंद्रनगर साउथ बिहार 11,15,18,22,25,29 1,5,8,12,15,19,22,26,29

13288 राजेंद्रनगर दुर्ग साउथ बिहार 9,13,16,20,23,27,30 3,6,10,13,17,20,24,27

18101 टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस 11,14,18,21,24,28,31 1,4,8,11,15,18,22,25,29

18102 जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस 14,17,21,24,28, 31 4,7,11,14,18,21,25,28 व 3 मार्च

18477 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 8,12,15,19,22,27,29

18778 हरिद्वार पुरी उत्कल एक्सप्रेस 11,15,18,22,25,29

22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी 12,19,26 2,9,16 23

22824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी 13,20,27 3,10,17,24

12101 एलटीटी हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 9,16,23,30 6,13,20,27

12102 हावड़ा एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11,18, 25 1,8,15,22, 29

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें