30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया साल तीनों का फोटो है नाम से

नया साल तीनाें का फाेटाे है नाम से न रिश्वत देंगे न लेंगे अपने काम पर विश्वास करें. इसमें सुधार कैसे हाे, इसे देखना हाेगा. राज्य आैर देश की सेवा के लिए आप क्या कर सकते हैं, इसपर ध्यान देने की जरूरत है. भ्रष्टाचार आैर बुराई से देश काे बचाना है. संकल्प लें कि रिश्वत […]

नया साल तीनाें का फाेटाे है नाम से न रिश्वत देंगे न लेंगे अपने काम पर विश्वास करें. इसमें सुधार कैसे हाे, इसे देखना हाेगा. राज्य आैर देश की सेवा के लिए आप क्या कर सकते हैं, इसपर ध्यान देने की जरूरत है. भ्रष्टाचार आैर बुराई से देश काे बचाना है. संकल्प लें कि रिश्वत न लेना है, न देना है. साफ-तरीके से मुल्क की तरक्की के लिए साेचना है. काजी सऊद आलमप्रमुख इमारत ए शरिया —–काेई दुखी नहीं रहेप्यार, एकता आैर आपसी भाइचारा काे मजबूत बनाये रखने के लिए साेचने की जरूरत है. संकल्प लें, समाज काे शिक्षित बनायेंगे, साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देंगे. अपनी क्षमता के अनुसार पीड़ित-परेशान लोगों को की मदद करेंगे. दुखियाें को खुश करने का भरसक प्रयास करेंगे. पास्टर कामिल हेंब्रमपेरिस प्रीस्टसंत जाेसेफ महागिरजा———–जाे संकल्प लें, उसे पूरा करेंशिक्षा आैर सफाई कार्य आगे बढ़ाने के लिए हर काेई थाेड़ी मेहनत करे, ताे स्थिति बदल सकती है. पांच बच्चाें की पढ़ाई की जिम्मेवारी हर जिम्मेदार नागरिक काे उठानी चाहिए. सप्ताह में तीन दिन, मुहल्ले में 15 दिन में एक बार सरकारी संस्थान में सफाई अभियान जरूर चलायें.आेम प्रकाश जग्गीकार्यकारी अध्यक्षपंजाबी समाज, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें