जमशेदपुर: उत्तर पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से शहर शीतलहर की चपेट में आ गया है. इस साल दिसंबर के महीने ने पिछले सात सालों का न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. रविवार इस मौसम में अब तक का सबसे सर्द दिन रहा. इस दिन न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 6.4 दर्ज किया गया.
इस तरह 24 घंटे के दौरान तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस कमी आयी. वहीं अधिकतम तापमान सामान्यत: 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक आसमान साफ रहने के साथ ही तापमान में और अधिक गिरावट आने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिमी हवा ने बढ़ायी ठंड. जम्मू-कश्मीर (उत्तर-पश्चिम) में बर्फबारी के कारण पश्चिमोत्तर की तरफ से आने वाली हवाओं का प्रभाव बढ़ा है. बंगाल की खाड़ी या राज्य के आसपास के राज्यों में कहीं किसी तरह का सिस्टम नहीं है. इस कारण उत्तर-पश्चिमी हवाएं राज्य में निर्बाध व निरंतर प्रवेश कर रही हैं. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. राज्य भर में अधिकतम तापमान सामान्य या इससे नीचे और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.0 डिग्री व इससे अधिक नीचे आ गया है. इस कारण जमशेदपुर समेत राज्य के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं. अगले 48 घंटे के दौरान आसपास में कोई सिस्टम बनने की संभावना नहीं है. तापमान और गिरने व शीतलहर का प्रकोप बने रहने की संभावना है. -आरके महतो, पूर्वानुमान पदाधिकारी, मौसम विभाग