28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलका दास ने जीता खिताब

अलका दास ने जीता खिताबआरएसबी झारखंड ओपन फीडे रेटेड चेस टूर्नामेंटजमशेदपुर. शहर की अलका दास ने आरएसबी झारखंड ओपन फीडे रेटेड चेस प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. कुल आठ राउंड की समाप्ति के बाद अलका दास सात अंकों के साथ पहले स्थान पर रही. अलका को दस हजार रूपये व ट्रॉफी दी गयी. वहीं […]

अलका दास ने जीता खिताबआरएसबी झारखंड ओपन फीडे रेटेड चेस टूर्नामेंटजमशेदपुर. शहर की अलका दास ने आरएसबी झारखंड ओपन फीडे रेटेड चेस प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. कुल आठ राउंड की समाप्ति के बाद अलका दास सात अंकों के साथ पहले स्थान पर रही. अलका को दस हजार रूपये व ट्रॉफी दी गयी. वहीं जमशेदपुर के ही अंशुल निगम उपविजेता बने. पश्चिमी सिंहभूम के मनीदीप मुखी तीसरे स्थान पर रहे. उपविजेता व तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को क्रमश: सात व पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. रांची के स्वराज पालित चौथे व बोकारो के अंकित कुमार सिंह पांचवे स्थान पर रहे. अमन चौबे छठे, सुधाकर प्रेम दत्त सातवें, वत्सल सिंघानिया आठवें, बसंत खंडेलवाल नौवे व अजीत कुमार साव दसवें स्थान पर रहे. मौके पर प्रीतम सिंह, अजीत कुमार, चीफ आरबिट्रेटर असित वरण, रिचा बर्नवाल, चंदन प्रसाद, जयंत भुइंया व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आएएस सुनील बर्नवाल मौजूद थे. चार दिन तक चले इस प्रतियोगिता में कुल 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें