जमशेदपुर: बाल विकास केंद्र में बतौर ऑपरेटर कार्यरत संदीप यादव (21) का शव रेलवे कॉलोनी, दुर्गा पूजा मैदान के पास स्थित कुएं से बरामद किया गया है. संदीप के हाथ-पांव बंधे थे.
आशंका है कि उसकी हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया है. गोलपहाड़ी, जैन मंदिर के पास रहने वाले होगुली यादव का पुत्र संदीप 27 नवंबर की शाम से लापता था. बकौल परिजन संदीप शाम को घर से निकला था जिसके बाद वापस नहीं लौटा. परिजन उसे तलाश रहे थे इस बीच शनिवार को उसका शव कुएं से मिलने की सूचना मिली.
हत्या का कारण और आरोपियों के बारे में फिलहाल पुलिस सुराग तलाश रही है. मृतक के परिवार में मां-पिता के अलावा चार बहन हैं. चार माह पूर्व ही उसने जमशेदपुर सदर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम शुरू किया था. वह एक सप्ताह से ड्यूटी नहीं जा रहा था. परसुडीह, श्यामा प्रसाद कॉलेज से इंटर पास संदीप की किसी से कोई दुश्मनी नहीं होने की बात घर वाले बता रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.