वहां मात्र आठ बच्चे मिले. डीसी ने चुड़दा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति व रजिस्टर की जांच की. यहां 28 बच्चे थे. डीसी ने आंगनबाड़ी सेविका सुनीता रानी महतो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पीडीएस लाभुकों से पूछताछ की : डीसी ने लावा के दशरथ मंडल की पीडीएस दुकान व पोकलाबेड़ा महिला समूह की पीडीएस दुकान का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कार्डधारियों को मिलने वाले मिट्टी तेल, चीनी व चावल के बारे में पूछताछ की.
Advertisement
सालवनी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को शो-कॉज
जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मंगलवार को पटमदा के विभिन्न गांवों में पीडीएस दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा सड़क व तालाब का भी निरीक्षण किया. सालवनी आंगनबाड़ी केंद्र में कम बच्चे पाये जाने पर सेविका सुमित्रा दास और मीना टुडू को शो-कॉज जारी कर […]
जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मंगलवार को पटमदा के विभिन्न गांवों में पीडीएस दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा सड़क व तालाब का भी निरीक्षण किया. सालवनी आंगनबाड़ी केंद्र में कम बच्चे पाये जाने पर सेविका सुमित्रा दास और मीना टुडू को शो-कॉज जारी कर सात दिनों के अंदर जवाब मांगा. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने की बात कही.
अतुल सिंह को दिया गया कंबल-धोती : इधर बीडीअो ने लावा पंचायत के गाड़ीग्राम निवासी 85 वर्षीय अतुल सिंह को कंबल व धोती दिया. श्री सिंह पिछले तीन साल से खुद तालाब की खुदाई कर रहे हैं. इस आशय की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद डीडीसी 19 दिसंबर को श्री सिंह से मिलने उनके गांव गये थे. वे मुख्यमंत्री के आदेश पर गये थे. उन्होंने श्री सिंह से आग्रह किया था कि वह खुदाई बंद कर दें. सरकार तालाब की बाकी खुदाई करा देगी. हालांकि वे अब तक तालाब की खुदाई में जुटे हैं. प्रशासन द्वारा अब तक खुदाई की पहल नहीं की गयी है.
… और कान पकड़ कर माफी मांगी
दरअसल जिस समय डीसी राजकीय मध्य विद्यालय चुड़दा पहुंचे. उस समय तीन लड़के स्कूल परिसर में अड्डेबाजी कर रहे थे. उन लड़कों के पास बाइक भी थी. डीसी ने उन युवकों से स्कूल परिसर में आने का कारण पूछा, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. इस पर डीसी नाराज हो गये. उन्होंने लड़कों को खरीखोटी सुनायी. इसके बाद उन्होंने टीचर से लड़कों के बारे में पूछा. टीचर ने स्वीकारा कि कुछ लड़के परिसर में अड्डेबाजी करते हैं. डॉ कौशल के रुख को देखते हुए तीनों लड़कों ने कान पकड़ कर माफी मांगी. कहा : सर गलती हो गयी. उपायुक्त ने बीडीअो व बीइओ को जल्द से जल्द चुड़दा स्कूल में चहारदीवारी व गेट लगाने का आदेश दिया. उपायुक्त ने पटमदा सीएचसी में जाकर डाक्टरों की उपस्थिति, जलडहर में मनरेगा सड़क व तालाब का निरीक्षण किया. इस दौरान 39 मजदूर काम करते मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement