24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीबीएमएस इंगलिश स्कूल के गोल्डन जुबिली समारोह का उद्घाटन

डीबीएमएस इंगलिश स्कूल के गोल्डन जुबिली समारोह का उद्घाटन हेडिंग:::: स्कूल में आकर लौट आया बचपन फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर लिये. स्कूल में आयोजित गोल्डन जुबिली समारोह की शुरुआत सोमवार को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. इस मौके पर उन्होंने […]

डीबीएमएस इंगलिश स्कूल के गोल्डन जुबिली समारोह का उद्घाटन हेडिंग:::: स्कूल में आकर लौट आया बचपन फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर लिये. स्कूल में आयोजित गोल्डन जुबिली समारोह की शुरुआत सोमवार को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. इस मौके पर उन्होंने डीबीएमएस स्कूल प्रबंधन को जहां उनकी उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली के लिए बधाई दी, वहीं 50 साल की बेहतर लीडरशिप के लिए भी एसोसिएशन के सदस्यों की सराहना की. उद्घाटन सत्र में स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद एसोसिएशन के ज्वाइंट चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर ने 50 साल के सफर में पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के करीब 100 पूर्व छात्रों ने भी हिस्सा लिया. इसमें करीब 25 पूर्व छात्रों ने छात्रों के बीच अपने अनुभवों को शेयर किया. समारोह के दूसरे सत्र में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. इसमें सबसे पहले स्कूल के एल्यूमिनी ने ग्रुप डांस पेश किये. इसमें वर्तमान शिक्षक-शिक्षिकाअों ने भी हिस्सा लिया. इसके बाद स्कूल के पूर्व छात्र हर्ष महेंद्रू ने स्टैंडअप कॉमेडी के जरिये सबों को खूब गुदगुदाया. उन्होंने पॉलिटिक्स से लेकर हर क्षेत्र से जुड़ी बातें कही अौर लोगों को ठहाका लगाने पर मजबूर किया. स्कूल की पूर्व शिक्षिका सुरेखा वेणुगोपाल ने भी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. इस दौरान पूर्व छात्र राहुल शर्मा ने अपने गीतों से खूब झुमाया. पूर्व छात्र डीजे विदित तिवारी ने एल्यूमिनी के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाअों को भी फिल्मी गीतों की धुनों पर ठुमके लगाने पर मजबूर कर दिया. ————-भाग लेने वाले प्रमुख एल्यूमिनी डॉ संजय राव : 1983, मनोचिकित्सक, कनाडा कुमार सुब्रह्मणयम : 1982, वीपी, मार्केटिंग एंड ब्रांड हेड, जूडिया क्लूडिंग रंजना मिश्रा : 1979, प्रशासनिक पदाधिकारी विनीत भट्ट : 1983, लेखक डॉ राजेश सिंह : 1991, अॉर्थो स्पेस्लिस्ट, ब्रह्मानंद नारायण हृदयालय तनय कुमार : सीइअो व क्रिएटिव डायरेक्टर, फ्रैक्टिल इंड डिजाइन प्राइवेट लिमिटेडस्मृति : 1995, इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट, सिंगापुर तनुश्री चौधरी : 1995, प्रोफेसर, वीआइटी शुभोतजीत चौधरी : 1986, एमडी , टाटा पिगमेंट प्रभाकर सिंह : 1994, सचिव, सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स देविका : टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ————–…एल्यूमिनी ने छात्रों से शेयर किये पुराने दिन डीबीएमएस इंगलिश स्कूल के 50 साल पूरे होने पर स्कूल में 10वीं, 11वीं अौर 12वीं के बच्चों के बीच एक इंट्रैक्शन सेशन का अायोजन किया गया था. इसमें स्टेज पर करीब 25 एल्यूमिनी को स्थान दिया गया था. उक्त तीनों क्लास के बच्चों ने उनसे अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछे. इस सवाल के जवाब में पूर्ववर्ती छात्रों ने कहा कि पहले स्कूल छोटा था, स्मार्ट क्लास नहीं थे, एसी अॉडिटोरियम नहीं था, लेकिन पढ़ाई की गुणवत्ता ही इस स्कूल की पहचान थी अौर अब तक बरकरार है. ——————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें