बैकुंठ एकादशी पर भगवान बालाजी की विशेष पूजा(फोटो आयी होगी)बिष्टुपुर राम मंदिर में हुआ गीता का पाठ24 घंटे का अखंड कीर्तन हुआ आरंभजमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित आंध्रभक्त श्रीराम मंदिरम में सोमवार को बैकुंठ एकादशी के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर द्वार में भगवान के दर्शन हुए. बैकुंठ एकादशी के दिन भगवान उत्तर द्वार से दर्शन देते हैं, जिसे देखने के लिए समस्त देवता भी पहुंचते हैं. इसके तहत प्रात: मिदनापुर (प बंगाल) से आयी कीर्तन मंडली ने 24 घंटे का हरिकीर्तन प्रारंभ किया, जो कल (मंगलवार को) प्रात: 8:00 बजे संपन्न होगा. इस अवसर पर आज संध्या भगवान बालाजी गरुड़ वाहन से मंदिर से नगर भ्रमण पर निकले, जो बिष्टुपुर मेन रोड से होते हुए विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचे. इसके पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया. इसके अलावा आज प्रात: गीता जयंती के अवसर पर स्थानीय पुरोहित कोंडामाचार्य, शेषाद्रि, संतोष कुमार एवं रंगास्वामी ने गीता पाठ किया. इस आयोजन में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, कोषाध्यक्ष वाइ ए रामाराव, आरके मूर्ति, एम चंद्रशेखर राव, नागराजू, टी श्यामल राव, नाना जी, योगेश, मनमद राव, ए भास्कर आदि सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
Advertisement
बैकुंठ एकादशी पर भगवान बालाजी की विशेष पूजा
बैकुंठ एकादशी पर भगवान बालाजी की विशेष पूजा(फोटो आयी होगी)बिष्टुपुर राम मंदिर में हुआ गीता का पाठ24 घंटे का अखंड कीर्तन हुआ आरंभजमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित आंध्रभक्त श्रीराम मंदिरम में सोमवार को बैकुंठ एकादशी के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर द्वार में भगवान के दर्शन हुए. बैकुंठ एकादशी के दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement