जमशेदपुर: टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में टाटा क्वालिटी मैनेजमेंट सर्विसेज की ओर से एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट्स का आयोजन किया गया. इसमें शहर के कुल 22 स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया.
स्कूलों की ओर से पठन-पाठन की गुणवत्ता को और बढ़ाने के लिए कुल 13 प्रोजेक्ट बनाये गये थे जिसमें कुल आठ प्रोजेक्ट को चुना गया. इसे स्कूलों में आने वाले दिनों में लागू किया जायेगा. स्कूलों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट को चुनने के लिए टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी दीपांकर सेनगुप्ता, समाजसेवी बेली बोधनवाला, एक्सएलआरआइ के सीनियर फैकल्टी शरद शरीन जज के रूप में उपस्थित थे. मौके पर टाटा स्टील शेयर्ड सर्विसेज के वीपी एएम मिश्र उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान एआइडब्ल्यूसी की अध्यक्ष सुरेखा नेरूरकर और जेम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन भी उपस्थित थीं. मौके पर बताया गया कि टाटा स्टील की ओर से शहर और आस-पास के स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार के लिए 2010 में इस पहल की शुरुआत की गयी थी. जिसमें अब तक शहर के 50 फीसदी से अधिक स्कूलों ने हिस्सा लिया है. बताया गया कि तीन तरीके से स्कूलों की गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास किया जाता है इसमें इनोवेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग और एक्जक्यूटिव टास्क. अब तक निजी स्कूलों की ओर से कुल 188 प्रोजेक्ट तैयार हो चुके हैं. इसमें टीचिंग मेथड, लर्निग मेथड, सेफ्टी, स्टूडेंट असेसमेंट, स्वास्थ्य, कम्युनिटी सर्विसेज, अनुशासन, मैनेजिंग डाटा समेत कई अन्य बिंदुओं को ध्यान में रख कर प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट्स के तहत अब तक शहर के कुल 362 टीचर को प्रशिक्षित किया जा चुका है. चयनित प्रोजेक्ट को अनुअल अवार्ड फंक्शन के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा.
इस साल इन स्कूलों ने लिया हिस्सा
बाग ए जमशेद,बारीडीह हाइ स्कूल , गुलमोहर हाइ स्कूल , जेएच तारापोर स्कूल , जूस्को स्कूल कदमा , जूस्को स्कूल साउथ पार्क , हिलटॉप स्कूल टेल्को , किडजी पर्से गेट्स , केपीएस बर्मामाइंस , केपीएस कदमा ,केपीएस मानगो, केएसएमएस , एमएनपीएस , माउंट लिटरा जी स्कूल , एनएमएल केपीएस , नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल , आरएमएस खूंटाडीह , संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला , संत मेरीज स्कूल, नोवामुंडी , तारापोर स्कूल , टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी , विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को