साहित्य सरोवर ने आयोजित की काव्य गोष्ठी(फोटो काव्य गोष्ठी के नाम सेव है)जमशेदपुर : साहित्य सरोवर मंच के तत्वावधान में शताब्दी उद्यान में मासिक काव्य सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रथम चरण में आयोजित ‘मन की कलम से‘ गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए साहित्यकारों ने वैचारिक परिवर्तन को समय की मांग बताते हुए नव वर्ष के साथ अपने जीवन में रूढि़वादी सोच को बदलने, परिवर्तन को स्वीकार करने, नवाचार के संचार में नव वर्ष की सार्थकता बतायी. साथ ही वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ईसा मसीह के क्षमा शांति के संदेश को प्रासंगिक बताया एवं जीवन में उत्कर्ष के लिए, बुराई का त्याग एवं अच्छाई को अपनाने, स्वनुशासन, नैतिकता के पालन भ्रष्टाचार-मुक्त व्यवस्था के लिए नव वर्ष में संकल्प लेने की बात कही. दूसरे चरण में कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से सामाजिक सरोकार से जुड़ी मर्मस्पर्शी कविताएं सुनायीं. गोष्ठी की अध्यक्षता वैद्यनाथ ठाकुर बैजू एवं संचालन भौलेन्द्र पांडे भौल ने की. गोष्ठी में बक्सर से आये अतिथि कवि ललित मिश्रा ‘सुहाग‘ को पौधा देकर सम्मानित किया गया. गोष्ठी में श्यामल सुमन, प्रकाश चन्द्र, लोक कवि विमल, अमित रंजन अमित, नीता सागर, आनंद पाठक, अरुण अरुणेंदु, उदय प्रताप हयात, संजय सनेही आदि ने अपनी रचनाएं पढ़ीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
साहत्यि सरोवर ने आयोजित की काव्य गोष्ठी
साहित्य सरोवर ने आयोजित की काव्य गोष्ठी(फोटो काव्य गोष्ठी के नाम सेव है)जमशेदपुर : साहित्य सरोवर मंच के तत्वावधान में शताब्दी उद्यान में मासिक काव्य सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रथम चरण में आयोजित ‘मन की कलम से‘ गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए साहित्यकारों ने वैचारिक परिवर्तन को समय की मांग बताते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement