जमशेदपुरः बिजली विभाग के मुताबिक बुधवार को मानगो समेत समूचे गैर टिस्को क्षेत्र में फूल लोड बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि इलाके में बिजली की किल्लत रही.
भीषण गरमी में दिन से लेकर शाम तक बिजली की आंख मिचौनी होते रही. केवल मानगो डिमना रोड, सुभाष कॉलोनी, शंकोसाई समेत आस-पास के इलाके में दिन में पांच बार बिजली की आपूर्ति बाधित हुई. यह हाल लोड शेडिंग के रूटिन समय के बाद की है. जबकि यहां 24 घंटे में लंबे समय से ही 8-10 घंटे लोड शेडिंग में बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. लेकिन बुधवार को जब-तब बिजली कटने से स्थिति भयावह रही.
उपभोक्ता बोले
गरमी आते ही मानगो में बिजली चौपट हो जाती है, दिन हो या रात, जब-तब बिजली काटी जा रही है.कोई देखने वाला नहीं है. पदाधिारी भी स्पष्ट कुछ नहीं बताते
शैलेंद्र सिंह, मानगो चौक.
बिजली की जर्जर हाल के चलते एसी, फ्रिज कोई काम नहीं कर रहा है, गर्मी से बुरा हाल है. स्थिति यही रही तो यहां से घर बेचकर जाना पड़ेगा.
संजय शर्मा, सुभाष कॉलोनी.
गरमी में बिजली नहीं रहने से परेशानी बढ़ गयी है, मानगो में बिजली की खराब स्थिति पहले नहीं थी, कब स्थिति सुधरेगी, कोई बताने वाला भी नहीं-
सबिता देवी, शंकोसाई.
कब-कितनी कटी बिजली
सुबह 8.15 बजे-15 मिनट
सुबह 10.45 बजे- 25 मिनट
दोपहर 1.40 बजे- 10 मिनट
दोपहर 3.50 बजे-15 मिनट
शाम5.10 बजे- 30 मिनट
केस -1
कहां : मानगो डिमना रोड
उपभोक्ता : 30 हजार से अधिक उपभोक्ता,25-300 दुकानें, कई फैक्ट्री.
क्या है स्थिति : रोजाना लोड शेडिंग के नाम पर आठ-दस घंटे बिजली गुल, सभी बिजली उपकरण बेकार.
केस -2
कहां : सुभाष कॉलोनी व आसपास
उपभोक्ता: 5-7 हजार उपभोक्ता, अधिकांश आवासीय
क्या है स्थिति : रोजाना लोड शेडिंग के नाम पर लगभग दस घंटे बिजली गुल, यहां घरों में एसी, कुलर पंखा, फ्रिज बंद रहा.
केस-3
कहां : शंकोसाई का इलाका
उपभोक्ता: 8-10 हजार उपभोक्ता,
क्या है स्थित : लोड शेडिंग के नाम पर लगभग दस घंटे बिजली गुल.