रोहित कुमार व पूजा पाठक प्रथम (फोटो : 18 केसीसी-1 व 2)::::फ्लैग:::: करीम सिटी कॉलेज में सतरंग के तीसरे दिन स्लाइड इफेक्ट प्रतियोगिता आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की संस्था स्पार्क द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम सतरंग के तीसरे दिन शुक्रवार को स्लाइड इफेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं की 27 टीमों ने भाग लिया. प्रत्येक टीम में दो-दो प्रतिभागी शामिल थे. इनमें रोहित कुमार व पूजा पाठक की टीम प्रथम स्थान पर रही. नेमाली लोचन व प्राची प्रिया की टीम दूसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रतिभागियों ने कंप्यूटर पर अपना प्रेजेंटेशन तैयार किया, जबकि दूसरे चरण में उसे प्रस्तुत (पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन) किया. निर्णायक मंडली में डॉ विजय शर्मा व प्रो रीता कुमारी शामिल थीं. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया, डॉ अनवर शहाब, प्रो एसएम यहिया इब्राहिम, प्रो अहमद बद्र, प्रो गौहर अजीज, निदा जकरिया, सैयद साजिद परवेज आदि मौजूद थे. —————————अल्लामा इकबाल की शख्सियत व फन पर चर्चा (फोटो : 18 केसीसी-3)करीम सिटी कॉलेज में उर्दू का एक्सटेंशन लेक्चरलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज के उर्दू स्नातकोत्तर में एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया. इसमें रांची विश्वविद्यालय, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ मंजर हुसैन ने अल्लामा इकबाल-शख्सियत और फन विषय पर व्याख्यान दिया. अपने तीन घंटे के लेक्चर में डॉ मंजर हुसैन ने अल्लाम इकबाल के जीवन, उस समय की राजनैतिक व सामाजिक परिस्थितियों और उर्दू साहित्य की स्थिति पर प्रकाश डाला. साथ ही इकबाल की चार उर्दू, एक अंग्रजी समेत कई फारसी किताबों का जिक्र किया. उनके मशहूर नज्मों और फलसफों पर विस्तृत चर्चा की. लेक्चर के बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं व उपस्थित लोगों के सवालों के उत्तर भी दिये. डॉ अफसर काजमी ने स्वागत भाषण दिया. डॉ मंजर हुसैन का परिचय कराने के साथ ही विषय की प्रधानता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डा मोहम्मद जकरिया, प्रो अहमद बद्र, प्रो गौहर अजीज, प्रो शाहबाज अंसारी, डा बीएन त्रिपाठी, डा नेहा तिवारी, डॉ एससी गुप्ता, मंजर कलीम, सैयद साजिद परवेज आदि मौजूद रहे. उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो सीमा जबीं ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
रोहित कुमार व पूजा पाठक प्रथम (फोटो : 18 केसीसी-1 व 2)::::
रोहित कुमार व पूजा पाठक प्रथम (फोटो : 18 केसीसी-1 व 2)::::फ्लैग:::: करीम सिटी कॉलेज में सतरंग के तीसरे दिन स्लाइड इफेक्ट प्रतियोगिता आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की संस्था स्पार्क द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम सतरंग के तीसरे दिन शुक्रवार को स्लाइड इफेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं की 27 टीमों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement