Advertisement
सांतरागाछी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 21 से
कोल्हान भर के गुजरातियों को तोहफा जमशेदपुर : केंद्र सरकार ने टाटानगर समेत कोल्हान के गुजरातियों को सांतरागाछी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है. फिलहाल यह ट्रेन ट्रायल के रूप में दो फेरा चलेगी. बेहतर रिस्पांस मिलने पर इसे नियमित किया जा सकता है. फिलहाल ट्रेन 21 और 28 दिसंबर को सांतरागाछी से खुलेगी. वहीं […]
कोल्हान भर के गुजरातियों को तोहफा
जमशेदपुर : केंद्र सरकार ने टाटानगर समेत कोल्हान के गुजरातियों को सांतरागाछी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है. फिलहाल यह ट्रेन ट्रायल के रूप में दो फेरा चलेगी. बेहतर रिस्पांस मिलने पर इसे नियमित किया जा सकता है. फिलहाल ट्रेन 21 और 28 दिसंबर को सांतरागाछी से खुलेगी. वहीं 23 व 30 दिसंबर को अहमदाबाद से खुलेगी. 15 कोच की क्षमता वाली ट्रेन 25 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में फर्स्ट एसी की एक, सेकेंड एसी अौर थर्ड एसी की छह-छह कोच होगी.
वहीं पार्सल का भी दो कोच रहेगा. सांतरागाछी से ट्रेन सोमवार की दोपहर 14.50 (दोपहर 2.50 बजे) खुलेगी. वहीं टाटानगर में शाम 6.10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग होते हुए बुधवार रात 1.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन बुधवार की शाम 16.50 बजे अहमदाबाद से खुलेगी. यह ट्रेन शुक्रवार की शाम 4.35 बजे टाटानगर अौर रात 9.10 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. गौरतलब हो कि अबतक गुजरात के लिए टाटा होकर दो ट्रेनें (हावड़ा ओखा हापा पोरबंदर एक्सप्रेस अौर हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस) चलती है.
इस ट्रेन में लंबे समय से वेटिंग लिस्ट वाली स्थिति रहती है. इस कारण रेल प्रशासन ने नयी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया. गुजरात के लोगों की मांग को देखते हुए जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु से ट्रेन की मांग की थी. श्री महतो ने उम्मीद जतायी है कि ट्रायल में अच्छा रिस्पांस मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement